शिक्षा शास्त्र विभाग महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में साइबर सुरक्षा और कृत्रिम बुद्धिमत्ता विषयक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मेघा संस्थान के सहयोग से आयोजित किया गया जिसमें मेघा संस्थान के एरिया मैनेजर रजत श्रीवास्तव ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता की अवधारणा को स्पष्ट करते हुए इसके लाभ एवं हानियों पर चर्चा करते हुए कहा कि भविष्य चैटजीपीटी का ही है हमारे विद्यार्थियों को चैट जी पी टी का अधिकतम एवं समुचित लाभ उठाने का प्रयास करना चाहिए । इसमें प्रतिभागियों ने अपनी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया तथा अपने विचार भी प्रस्तुत किए।मुख्य प्रशिक्षक का स्वागत करते हुए विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सुरेंद्र राम ने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता एक दुधारी तलवार है जिसका उपयोग काफी सोच समझ कर विवेकपूर्ण ढंग से करना चाहिए। इस कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर दिनेश कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर राखी देव द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार वर्मा, प्रोफेसर रमाकांत सिंह ,डॉक्टर अभिलाषा, धर्मेन्द्र कुमार मौर्य सहित सभी शिक्षक प्रशिक्षु उपस्थित रहे।