MENU

अग्रणी होम्स की अचल सम्पत्ति होगी नीलाम



 16/Dec/23

वाराणसी। उ.प्र.भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण द्वारा अग्रणी होम्स प्रा.लि. के विरूद्ध निर्गत वसूली प्रमाण-पत्र में निहित धनराशि मय ब्याज मु. 30,46,00,927/- रू० की अदायगी करने में विफल रहे है।

उपजिलाधिकारी सदर पिनाकी मणि द्विवेदी ने बताया कि उक्त बकाया धनराशि की वसूली हेतु मौजा केशरीपुर परगना देहात अमानत तहसील सदर स्थित अग्रणी होम्स की आराजी संख्या-401 रकबा - 458.130 वर्गमीटर, आराजी संख्या-402 रकबा 4853.53 वर्गमीटर एवं आराजी संख्या-418 / 1 398, 453, 459, 368, 450, 577, 382, 447, 443, 446, 455, 402, 419, 420, 368, 450, 423, 432 कुल 19 गाटा रकबा- 9532.5668 वर्गमीटर भूमि को नीलामी पर चढ़ाया गया है, जिस हेतु 03 जनवरी, 2024 नियत है। उन्होने लोगो को बताया हैं कि इच्छुक लोग 03 जनवरी को अपरान्ह 11:00 बजे तहसील सदर परिसर में उपस्थित होकर नीलामी में नियमानुसार बोली लगा सकते है। साथ ही अग्रणी होम्स को भी उन्होने बताया है कि वह चाहें तो नीलामी से पूर्व सम्पूर्ण बकाया धनराशि जमा कर नियमानुसार नीलामी की कार्यवाही स्थगित करा सकते है।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8082


सबरंग