MENU

चेतगंज वार्ड में बिल्डर अनमोल सेठ के अवैध निर्माण को वीडिए प्रवर्तन टीम ने किया सील



 16/Dec/23

विडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी जोन-3 की प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध निर्माण के विरूद्ध सील की कार्यवाही सम्पादित की गयी।
बता दें कि वाराणसी के चेतगंज वार्ड के अन्तर्गत बिल्डर अनमोल सेठ पुत्र स्व. दीपक सेठ द्वारा आराजी संख्या-65, हबीबपुरा घण्टीमिल, वाराणसी पर स्टिल्ट$4 तलों का ग्रुप हाउसिंग मानचित्र स्वीकृत कराया गया था, परन्तु उनके द्वारा सेटबैक को कवर करते हुए पॉचवां एवं छठवां तल अतिरिक्त बनाते हुए कार्य किया जा रहा था, जिसे दिनांक 22 नवम्बर 2023 को प्राधिकरण द्वारा सील किया गया था। स्थलीय निरीक्षण में पाया गया कि बिल्डर द्वारा सील तोड़कर कार्य किया जा रहा है, जिसके फलरूवरूप बिल्डर, अनमोल सेठ के विरूद्ध थाना-सिगरा में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने हेतु तहरीर देते हुए उक्त अवैध निर्माण पर पुनः सील की कार्यवाही की गयी।
वीडिए द्वारा सील की कार्यवाही में जोनल अधिकारी, चन्द्रभानु, अवर अभियंता, विनोद कुमार शामिल रहे।
वीडिए उपाध्यक्ष ने आम जन-मानस से अपील किया है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से ले-आउट अथवा मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण न करें, अन्यथा की दशा में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1368


सबरंग