काशी महानगर संघ की दृष्टि से काशी दक्षिण भाग राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा शाखा कुंभ का आयोजन संत रविदास मंदिर सीरगोवर्धन लंका स्थित सहज एकेडमी स्कूल के प्रांगण में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में काशी प्रांत राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रान्त प्रचार रमेश जी का उद्बोधन हुआ। कार्यक्रम में काशी दक्षिण भाग, काशी महानगर के 4600 स्वयं सेवकों ने भाग लिया। प्रति प्रचारक रमेश जी ने कहा कि मौसम के प्रतिवूâलता के बावजूद भी हजारों से हजार स्वयंसेवकों ने राष्ट्र रक्ष संकल्पना से प्रेरित होकर इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। आगे उन्होंने कहा कि धर्म के आधार पर हुए देश के बंटवारे के दौरान राष्ट्रीय स्वयं सेवकों द्वारा जिस समरसता के भाव से हिन्दू समाज की सेवा ही अविस्मरणीय है। भारत भूमि पुण्य भूमि है। सभी सनातन धर्माविलंबों के लिय भारत भूमि का दरवाजा खुला रहेगा। 1934 के बघा के शिविर में महात्मा गांधी ने अपनी संकल्पना का प्रकटिकरण होते हुए डॉ. हेडगेवार के कार्यों की सराहना की थी परन्तु वर्तमान समय में भारत तेरे टुकड़े-टुकड़े होंगे ऐसी विचार धारा के लोगों की कटु आलोचना करते हुए कहा कि पुण्य भूमि भारत कटपुतली नहीं है। एक सबल राष्ट्र का स्वरूप ग्रहण कर चुका है। जनरल करियप्पा का पांव जमाने वाले राष्ट्र वाले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यों के प्रति अपना ज्ञापन किया था। शाखा कुंभ का उद्देश्य भी आम स्वयंसेवकों के अन्दर संघ के विशालता का प्रकटीकरण है। जिसमें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के काशी महानगर में रखने वाले सह क्षेत्र कार्यवाह डॉ. वीरेन्द्र जायसवाल विभाग संघ चालक जेपी लालजी के अलावा, अरूण, रवि तथा संघ संचालक सुशील उपस्थित रहे। इस कार्यकम की अध्यक्षता संत रविदास मंदिर के मुख्य प्रबंधक निर्मल जी ने किया।
इस अवसर रोहनिया विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह के अलावा लक्ष्मण आचार्य, एमएलसी डॉ. हरेन्द्र राय, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा समेत हजारों की संख्या में संघ के प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।