MENU

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा की विभिन्न व्यवस्था में लगे प्रमुख कार्यकर्ताओ एवं प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ हुई समन्वय बैठक



 13/Dec/23

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी 17 एवं 18 दिसंबर को वाराणसी में प्रस्तावित विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर व्यवस्था में लगे भाजपा के पदाधिकारियों एवं प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारियों की समन्वय बैठक सर्किट हाउस में सम्पन्न हुई।
        बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आगामी 17 दिसम्बर को दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वाराणसी आगमन हो रहा है। इस दौरान पीएम मोदी विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। कहा कि पीएम मोदी के विभिन्न कार्यक्रमों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने विभिन्न विभाग बनाए हैं और इसके प्रमुख बनाए हैं। कहा कि इन विभागों के साथ प्रशासन के विभिन्न विभागों का तालमेल एवं समन्वय ठीक तरीके से हो जिससे की सभी कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न कराया जा सके।
          बैठक में एमएलसी अश्वनी त्यागी, जिला एवं महानगर के प्रभारी एवं एमएलसी अरुण पाठक, जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, जिलाधिकारी वाराणसी एस. राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल,  अशोक चौरसिया, राजेश राजभर, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी,  संतोष सोलापुरकर, संजय सोनकर, सुरेश सिंह, सुरेंद्र पटेल, प्रवीण सिंह गौतम, जगदीश त्रिपाठी, जेपी दूबे, राहुल सिंह, अशोक पटेल, आत्मा विश्वेश्वर, मधुकर चित्रांश, संदीप केशरी, नरसिंह दास, जेपी सिंह, सुरेश चौरसिया शैलेन्द्र मिश्रा, शिवानंद राय सहित विभिन्न विभागों के प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5993


सबरंग