MENU

समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल पहुँचा मृत किशोरी प्रीति प्रजापति के परिजनों से मिलने



 16/Dec/19

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हाल ही में हुई प्रीति प्रजापति की हत्या या आत्महत्या से पूरे प्रदेश में हड़वंप मच गया है। मृत पीड़िता के परिवार से मिलने के लिये समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल उनके घर पहुंचा। उन्होंने मृतिका के पिता श्री प्रेमनाथ प्रजापति जी को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का शोक संदेश दिया और सांत्वना देते हुए कहा की न्याय पाने की इस लड़ाई में पूरी समाजवादी पार्टी आपके साथ है। ईश्वर पीड़ित परिवार को इस महादुःख को सहने की शक्ति व पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करें।

परिजनों से मिलने के उपरांत सपा जिलाध्यक्ष डॉ. पीयूष यादव ने कहा कि जिला प्रशासन को तत्काल इस उलझे हुए केस का खुलासा करना चाहिए कि मृतक किशोरी के साथ वास्तव में क्या घटित हुआ है, कैसे एक जीवित लड़की लाश में तब्दील हो गयी, बलात्कार, हत्या या आत्महत्या जो भी हो सच्चाई सामने आना चाहिए।

महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल ने कहा कि कुशोरी की गुमशुदगी के उपरांत स्थानीय पुलिस ने जिस तरीके से सीमा विवाद पैदा कर बेबस परिजनों को हलकान किया व प्राथमिकी दर्ज करने में हीलाहवाली व विलंब किया वह घोर निंदनीय है, इसके लिए दोषी पुलिसकर्मियों को दंडित किया जाना चाहिए ताकि आमजनों का विश्वास पुलिस व्यवस्था पर कायम रहें।

प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से डॉ पीयूष यादव, राजकुमार जायसवाल, आत्माराम यादव, डॉ आनंद प्रकाश तिवारी, आनंद मोहन गुड्डू यादव, प्रदीप जायसवाल, राजू यादव दीपक यादव लालन, आशुतोष सिन्हा, हीरू यादव, पूजा यादव, उमा यादव, सुजाता यादव, सत्यनारायण यादव, संतोष यादव बबलू, जितेंद्र यादव, संदीप यादव, विवेक यादव, विजय जायसवाल, मखनचु यादव, जनार्दन यादव, अशोक यादव, अशरफ जमाल, रितेश केशरी आदि नेता व कार्यकर्ता शामिल रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3650


सबरंग