काशी दौरे पर आई महामहिम ने काफिला रुकवाकर विद्यालय के बच्चों से जाना हाल
सेठ एम. आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस के बाबतपुर कैम्पस के छात्र–छात्राओं से एकदिवसीय काशी दौरे पर आई राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली वापसी के दौरान शिवपुर चौराहे पर मुलाकात की और उनसे हॉलचाल लिया।
अंतिम समय में राष्ट्रपति महोदया की टीम व प्रशासन द्वारा तय इस कार्यक्रम हेतु बच्चों में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने का उत्साह व उत्सुकता देखते ही बन रहा था। राष्ट्रपति अपना काफिला रोक कर छात्र–छात्राओं के पास आई और उनसे उनके स्कूल व पढ़ाई के बारे में पूछा। अपने सहज व्यवहार से सभी बच्चों को प्रभावित करने वाली यह मुलाकात उनके लिए सदा के लिए प्रेरणादायी बन गयी।
इस रोमांचक मुलाकात के बारे में बताते हुए छात्रा जुनेराह जमाल ने कहा कि हमने कभी नही सोचा था कि हमें राष्ट्रपति से रुबरु मिलने का सौभाग्य मिलेगा। इसके साथ–साथ सलिक अंसारी, सान्वी सिंह, वीर,अंशुमन अग्रवाल व अन्य छात्र – छात्राएं भी इस मुलाकात से भाव विह्वल दिखाई पड़े।
इस अवसर पर छात्र–छात्राओं के साथ शिक्षकों में विनय रुहेला, रेशु सोलंकी, चेतना केशरी, बुशरा रियाज खान, गर्वी धवन, तनु ननकानी, कामेश, सुदीक्षा सिंह, रिशभ, अखिलेश सिंह ने महामहिम का स्वागत एवं अभिनंदन किया।