आगामी दिनांक 17-18 सिदसंबर , 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी आगमन पर शहीद नोएडा वाराणसी शहर में बेहतर सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए आज से महा सफाई अभियान की घोषणा की गई। नगर निगम का पूरा सफाई अमला आज नगर के सभी वार्डो में सुबह 7 बजे से 9 बजे तक सफाई की गई। मलदाहिया क्षेत्र में महासफाई अभियान में महाधिवक्ता अशोक तिवारी के नेतृत्व में सफाई सफाई की गई। महामहिम के साथ संयोजक सुनील त्यागी , भारतीय जनता पार्टी के काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल मुख्य रूप से उपस्थित थे , जिन्होनें स्वच्छता की। संत अतुलानंद परमार एस. राजलिंगम के नेतृत्व में , अपर मेजरमेंट (प्रशासन) वाराणसी एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनपी सिंह ने क्षेत्र की साफ-सफाई में भाग लिया। वहीं कर्मदेश्वर कांडवा में विधान परिषद सदस्य हंसराज आर्किटेक्ट के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया। साथ नगर के सभी वार्डो में सुरक्षा बलों के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया। सफाई अभियान में नगर निगम , वाराणसी के सभी क्षेत्रीय सफाई एवं स्वच्छता निरीक्षक अपेन सभी सुपार स्वच्छता एवं सफाई मित्रों के साथ उपस्थित थे। आज की सफाई में सभी स्थानों पर लगभग 105 टन के प्लांट को असेंबल कर लगाया गया। नगर निगम द्वारा यह महासफाई अभियान आगामी दिनांक- 17 दिसंबर तक जारी रहेगा।