दौली। विद्यार्थी के जीवन में अनेक पड़ाव आते है। सही विषय और कैरियर का चुनाव हर मनुष्य के जीवन का आवश्यक अंग है। श्री यमुना शिक्षा संसथान स्कूल, कटसिला में करियर कैसे बनाएं इस विषय पर शनिवार को यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट द्वारा एक करियर काउंसलिंग कार्यक्रम को संबोधित किया। 11वी तथा 12वी के सभी संकायों की छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में अपनी रूचि दिखाई। कार्यक्रम काउंसलिंग प्रभारी माधुरी विश्वास, नर्सिंग ट्यूटर विकास यादव, नर्सिंग ट्यूटर जूली कुमारी, नर्सिंग ट्यूटर अंजनी कुमारी और नर्सिंग ट्यूटर मधु सेठ द्वारा बताया गया कि सभी छात्र-छात्राएं अपनी रुचि और क्षमता के अनुसार नर्सिंग क्षेत्र में अपने विषय का चयन कर सकते है और सफलता प्राप्त कर सकते है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीकांत सिंह उपस्थित रहे और बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की करियर काउंसलिंग कार्यक्रम सही करियर चुनने और कार्यप्रणाली सीखने के लिए अत्यंत उपयोगी हैं।