MENU

वार्षिक क्रीड़ा समारोह का समापन



 09/Dec/23

वाराणसी। डोमरी, रामनगर स्थित आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में दो दिवसीय 12वे वार्षिक क्रीड़ा समारोह का समापन कार्यक्रम शनिवार को सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि प्रो. भुवन चन्द्र कापरी, पूर्व विभागाध्यक्ष, शारीरिक शिक्षा विभाग, काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी, अध्यक्ष प्रो. कल्पलता पांडेय, पूर्व कुलपति, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया, उ.प्र, बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल, डोमरी के निदेशक मुकुल पांडेय तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय शंकर मिश्र ने मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा वन्देमातरम गीत, कुलगीत एवं सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया। उपस्थित अतिथियों का स्वागत डॉ. सुनीति गुप्ता ने किया। अध्यक्ष महोदया ने मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र, बुके, स्मृति चिन्ह एवं पौधा देकर उनका सम्मान किया।

 

दो दिवसीय क्रीड़ा का प्रतिवेदन प्रस्तुतीकरण डॉ. अरुण कुमार दुबे ने प्रस्तुत किया। दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता मे कबड्डी, बैडमिंटन, खो- खो, चेस, कैरम, हाई जम्प, दौड़ आदि प्रतियोगिता हुई। मुख्य अतिथि ने दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं को मेडल तथा पुरस्कार प्रदान किये।

 

मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए, द्वेष की भावना से नहीं। खेल के साथ-साथ उन्होंने योग पर भी बल दिया। मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दिया गया। उन्होंने छात्राओं को महाविद्यालय का नाम रोशन करने के लिए कहा।

अध्यक्ष महोदया ने अपने उद्बोधन में छात्राओं का मनोबल बढ़ाया तथा खेल कूद मे प्रतिभाग करने वाली छात्राओ को बधाई दिया तथा महाविद्यालय व राष्ट्र का नाम रोशन करने को कहा। उन्होंने जीवन मे कभी भी निराश न होने को कहा। क्रीड़ा समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों, शिक्षक-शिक्षिकाओ, छात्राओं, कर्मचारियों तथा पत्रकार बंधुओ का धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.विजय शंकर मिश्र ने किया।इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजावरोहण कर दो दिवसीय क्रीड़ा समारोह के समापन की घोषणा की गयी। क्रीड़ा समारोह कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका डॉ.रजनी श्रीवास्तव ने किया।

 

कार्यक्रम में बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल,प्रह्लादघाट की प्रधानाचार्या श्रीमती स्नेहलता पांडेय, डोमरी की प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी, सोनिया मिश्रा, श्वेता पांडेय, अनीता पाण्डेय, डॉ. अभिजीत, चंदन चौधरी, संतोष तिवारी, चंद्रदीप सिंह, शुभम तिवारी, सुरेंद्र तिवारी, संतोष कुमार, दीपक मिश्र, हरेंद्र पांडेय, राहुल सिंह, मुद्रिका मिश्रा आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा छात्राएं मौजूद रहे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6060


सबरंग