वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र के सोनबरसा गांव स्थित श्री राम दरबार मंदिर परिसर में सिद्ध अवधूत सेवा ट्रस्ट की तरफ से मानव सेवा को समर्पित कंबल वितरण कार्यक्रम शनिवार को आयोजित किया गया, कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के तपस्वी संत व ट्रस्ट के अध्यक्ष सीताराम दास जी महराज, सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभु नरायन पाण्डेय, चिरईगांव क्षेत्र प्रमुख अभिषेक सिंह चंचल, ग्रीन पीस नेचर के संस्थापक राजेश कुशवाहा, आकाश मिश्र, भाजपा नेता सुनील मौर्य व पवन चौबे,बीडीसी धनंजय यादव व सुरेंद्र राजभर, परनापुर ग्राम प्रधान विजय तिवारी,बलदेव त्रिपाठी, नीरज शुक्ल, मुन्नीलाल पाण्डेय,आजाद तिवारी समेत काफ़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे, कंबल पाकर बुजुर्ग और महिलाये काफ़ी खुश दिखी, आगतुको का स्वागत श्री राम दरबार की संस्थापक किरन मिश्र व आकाश मिश्र ने किया, आभार और संचालन ट्रस्टी घनश्याम मिश्र ने किया, इस अवसर पर सीताराम दास जी ने कहा काशी वन्य क्षेत्र के पश्चिमवाहिनी तट पर दक्षिण भारतीय शैली का शिव जी और माता जी के मंदिर के लिए पत्थर तरासने के बाद मकर संक्रान्ति 2025 में मंदिर लोकर्पित हो जायेगा और गंगा किनारे लगभग 2 हजार पेड़ लगाने के साथ जन कल्याणर्थ स्वास्थ शिविर, प्रसाद वितरण और अन्य कार्यक्रम होते रहेंगे।