MENU

आर्य महिला बाल विभाग द्वारा कर्पदेश्वर महादेव मन्दिर का हुआ जीर्णोद्धार : सत्यनारायण पाण्डेय



 14/Dec/19

आर्य महिला हितकारिणी महापरिषद वाराणसी के स्थापना के शताब्दी वर्ष समारोह का शुभारंभ रुद्राभिषेक एवं अखण्ड रामचरित मानस पाठ से किया गया। संस्था के संस्थापक शताब्दी वर्ष पूर्व पूज्यपाद महर्षि श्री स्वामी ज्ञानानन्द जी महाराज ने श्री भारत धर्म महामण्डल की स्थापना करके काशी की धरती से सनातन वैदिक आर्य संस्कृति का दिव्य आलोक उद्भासित किया था। ये बातें आर्य महिला हितकारिणी परिषद के अध्यक्ष सत्यनारायण पाण्डेय ने क्लाउन टाइम्स से एक अनौपचारिक बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि भारत माता की आदि संतान, आर्य संततियाँ अनायर न हों। आर्य संस्कृति के संरक्षणार्थ एवं सम्पोषणार्थ आवश्यक है कि देश की कन्या शक्ति, आर्य मेघा, श्रेष्ठ सदाचार शुद्ध सत्व सम्पन्न हो एतदर्थ पूज्यपाद स्वामी जी ने आर्यवत की आर्य संस्कृति को संवर्धित व सम्पोषित करने के लिये लोकहित मंगल कामना से आर्य महिला हितकारणी महापरिषद का गठन किया एवं वैदिक सनातन धर्म की औपसानिक भावधारा अजस्य प्रवाहमान हो एतदर्थ भगवती श्री वेदमाता गायत्री और भगवती अन्नपूर्णा के श्री विग्रह की प्रतिष्ठा करवायी, शिक्षण संस्थाओं के संचालन का कार्य अपने योग्यतम शिष्या श्रीमती विद्यादेवी को दिया। जिनके भगीरथ प्रयास से आर्य महिला बाल विभाग से शुरू हुआ विद्यालय आज आर्य महिला इण्टर कॉलेज सम्बद्ध यूपी बोर्ड, आर्य महिला नागरमल मुरारका मॉडल स्‍कूल सम्बद्ध सीबीएसई बोर्ड, श्रीमती विद्यादेवी श्री बीडी सोमानी उच्च शिक्षण संस्थान महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से सम्बद्ध एवं आर्य महिला पीजी कॉलेज काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से सम्बद्ध है। वर्तमान में लगभग कुल 12 हजार छात्रायें शिक्षा ग्रहण कर रही हैं।

सफलता पूर्वक शताब्दी वर्ष मना रही संस्था के उन्नयन वस विकास में ज्योति भूषण गुप्ता, बटुक प्रसाद खत्री, पं. रघुनन्दन लाल दर, पं. धूमावती प्रसाद पाण्डेय, विक्रमजीत सिंह, वैरिस्टर नरेन्द्रजीत सिंह, बाबू कवीन्द्र नारायण सिंह, बाबू बृजपाल दास, काशी प्रसाद अग्रवाल, सोमानी परिवार, भुरारका परिवार तथा पं. ब्रजमोहन दीक्षित का सराहनीय योगदान रहा।

प्रांगण में स्थित कर्पदेश्वर महादेव मन्दिर का वर्तमान प्रबंध समिति ने किया है।

आर्य महिला बाल विभाग द्वारा रुद्राभिषेक एवं अखण्ड रामचरित मानस पाठ का आयोजन करके शताब्दी वर्ष का शुभारंभ किया गया। पाठ के उपरान्त हवन एवं भण्डारे का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में डॉ. शशिकान्त दीक्षित, सत्यनारायण पाण्डेय, अम्बरीश अग्रवाल, परितोष दीक्षित, वीरेन्द्र नाथ तिवारी, डॉ. अनुराग दीक्षित, पूजा दीक्षित, गोपाल नारायण पाण्डेय, शिव प्रसाद श्रीवास्तव, दीनानाथ झुनझुनवाला, विनोद शंकर उपाध्याय, मुकुन्द लाल अग्रवाल, डॉ. विनोद कुमार पाण्डेय, गुलाबधर मिश्र, डॉ. पीएस पाण्डेय, डॉ. प्रतिभा यादव, नुतन उपाध्याय, राजेन्द्र चौबे, अशोक कुमार पाण्डेय, केलाशपति त्रिपाठी, आनन्द राय, प्रेम नारायण सिंह, विजय कुमार श्रीवास्तव, प्रमोद सिंह, रामेश्वर नाथ पाण्डेय तथा सभी शिक्षण संस्थाओं के शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने भाग लिया। शताब्दी वर्ष पर दिनांक 10, 11 एवं 12 जनवरी 2020 को भी कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा तथा पत्रिका का विमोचन होगा।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2840


सबरंग