MENU

आम जनमानस को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना ही विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य : दिलीप पटेल



 08/Dec/23

विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची काशी विद्यापीठ ब्लाक के नैपुरा कलां गांव

वाराणसी। काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल काशी विद्यापीठ ब्लाक के नैपुरा कला गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए। इस अवसर पर भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने उपस्थित लाभार्थियों एवं अन्य लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ के बारे में विस्तार से बताया तथा लाभ से वंचित पात्र लोगों को लाभार्थी बनने के लिए प्रेरित किया। साथ ही लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया। भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि काशी के सांसद एवं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रयास है कि देश में कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रह जाए। कहा कि भारत सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को समाज के जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने और उसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए "विकसित भारत संकल्प यात्रा" का शुभारंभ किया गया है। क्षेत्र अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती "जनजाति गौरव दिवस पर 15 नवम्बर को इस "विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया था। यह यात्रा 26 जनवरी 2024 तक चलेगी। विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ गांव-गांव में पहुंचकर जनसंवाद कर रही है। हर गांव के मोहल्ले, चौपाल और पगडंडी पर जुट रहे ग्रामीण यात्रा को लेकर उत्साहित है और विकसित भारत के संकल्प के साथ जुड रहे है। मोदी जी की गारंटी के साथ जन-जन की आत्मनिर्भरता से आत्मनिर्भर राष्ट्र निर्माण का संकल्प लेकर यात्रा अपने सफर पर आगे बढ़ रही है।

भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता प्रत्येक गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के स्वागत की तैयारी में जुटे हुए है। पार्टी की मंडल स्तर पर गठित 15 सदस्यीय टीम गांव, गली मोहल्ले, मजरे, टीले तक पहुंचकर यात्रा को जनमानस से जोड़ने का काम कर रही है। प्रदेश के सभी प्रभारी मंत्री अपने प्रभार के जिलों में यात्रा का नेतृत्व कर रहे है। जबकि सभी सांसद, विधायक सहित सभी जनप्रतिनिधि विकसित भारत संकल्प यात्रा के साथ जनसंवाद कर रहे हैं।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9022


सबरंग