MENU

आश्रय गृह का देर रात डीएम ने किया निरीक्षण



 08/Dec/23

वाराणसी। देर रात बारिश के कारण बढ़ती ठंड में बाहर खुले में रात बिताने वालों को आश्रय देने के लिए बनाये गये आश्रय स्थल का जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने निरीक्षण किया। बढ़ती ठंड में आश्रय स्थलों में गरीब रिक्शा चालक, पटरियों और चबूतरों पर खुले में सोने वालों के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं को देखने के लिए सिकरौल स्थित आश्रय स्थल पर औचक निरीक्षण किया। आश्रय गृह (शेल्टर हाउस) के केयर टेकर से उपलब्ध दरी, चादर, कम्बल आदि की उपलब्धता के बारे में मौका मुआयना किया  तथा साफ सफाई और शौचालय, पानी आदि की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों बस अड्डे व रेलवे स्टेशन के आसपास साइन बोर्ड फोन नंबर के साथ लगवायें। यदि कोई परिवार भी आकर ठहरना चाहे तो उसकी अलग व्यवस्था की जाय।

शेल्टर होम में ठहरे हुए व्यक्तियों से भी सुविधा के बारे में पूछा और काउंटर पर रजिस्टर भी चेक किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9698


सबरंग