MENU

विश्वविद्यालय परिवार ने किया बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर के 68वें महापरिनिर्वाण दिवस पर नमन



 06/Dec/23

बौद्ध अनुयायियों के अनुसार डॉ अंबेडकर भी अपने कार्यों से निर्वाण प्राप्त कर चुके हैं. इसलिए उनकी पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है. समाज में व्याप्त छूआछूत, दलितों, महिलाओं और मजदूरों से भेदभाव जैसी कुरीति के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले बाबा साहेब को भारतीय संविधान का आधार स्तंभ माना जाता है । काशी विद्यापीठ परिवार ने आज बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर की 68 वे महापरिनिर्वाण दिवस पर कई जगहों पर बाबा साहब अंबेडकर को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी कुलसचिव डॉक्टर सुनीता पांडे के डॉक्टर डॉक्टर अमिता सिंह छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष डॉक्टर केके सिंह, जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर नवरत्न सिंह संपत्ति अधिकारी डॉक्टर सूर्यनाथ सिंह एवं अनेकों शिक्षक कर्मचारी और विद्यार्थी एकत्रित हुए।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9772


सबरंग