MENU

मोदीजी के विकास मॉडल को जनता ने स्वीकारा है : डॉ. अशोक राय



 04/Dec/23

वाराणसी। विधानसभाओं में पार्टी को तीन राज्यों में मिली प्रचंड जीत पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व लक्ष्मी हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ. अशोक राय  ₹ने कहा कि मोदीजी के विकास मॉडल को जनता ने स्वीकारा है। पांच राज्यों का यह चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल था जिसमें जनता ने मोदीजी के जनकल्याणकारी नीतियों को सराहते हुए भाजपा का परचम लहराया है। कहा कि भाजपा ने कांग्रेस के हाथों से राजस्थान और छत्तीसगढ़ छीनकर यह साबित कर दिया है कि आम आदमी के हितों की रक्षा मोदी सरकार के ही कुशल नेतृत्व में संभव है और यही कारण है कि आम जनमानस का विश्वास मोदीजी के साथ है। कहा कि हम 2024 का लोकसभा चुनाव भी डंके की चोट पर जीतेंगे क्योंकि विपक्ष के पास ना ही नेता है और ना ही नेतृत्व है।
श्री राय ने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व का पूरे देश की राजनीति में डंका बज रहा है। आज पूरे आत्मविश्वास से हम कह सकते हैं कि भारत के मन में मोदी जी हैं और मोदी जी के मन में भारत है। मध्य प्रदेश में हमारी सरकार प्रचंड बहुमत के साथ फिर वापस आ रही है। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कमल खिल गया है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4160


सबरंग