MENU

 यथार्थ नर्सिंग कालेज ने एड्स के प्रति लोगों को किया जागरूक



 01/Dec/23

विश्व एड्स दिवस पर यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के ANM और GNM के प्रथम वर्ष के छात्र एवं छात्राओं ने चंदौली जिले के दिग्घी गांव में लोगो को एड्स के प्रति जागरूक करने के लिए रैली निकाली एवं नाटक प्रोग्राम का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य लोगों के बीच इस खतरनाक बीमारी के प्रति जागरुकता फैलाना है, ताकि लोग एचआईवी और एड्स जैसी गंभीर समस्या के बारे में पूरी जानकारी पा सकें। एड्स और एचआईवी के बारे में सही जानकारी ना होने की वजह से ही इस बीमारी से पीड़ित मरीज भेदभाव के शिकार होते हैं। नाटक के माध्यम से छात्र एवं छात्राओं द्वारा बताया गया कि एड्स व एचआईवी से पीड़ित लोगों को भी समाज में रहने का पूरा अधिकार है। इस कार्यक्रम में नर्सिंग ट्यूटर अनुराधा प्रजापति, शिवानी सिंह, मधु सिंह, शिवम् कुमार मौर्या एवं लवकुश यादव इत्यादि उपस्थित रहे।

 

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8033


सबरंग