MENU

चुनावी रंग में फिर से सराबोर हुई बनारस कचहरी



 01/Dec/23

सेंट्रल बार एसोसिएशन चुनाव नामांकन का पहला दिन माला फुल से लदे अधिवक्ता प्रत्याशी जैसे आज के दूल्हा लग रहे हो एवं उत्साह से लबरेज समर्थक जैसे बाराती। हल्की बारीश की फ़ुहार के बीच अधिवक्ताओ में खासा उत्साह देखते ही बन रहा था। वहीं नामांकन को जाते हुए प्रत्याशी हर हर महादेव के उद्घोष के साथ सीनियर अधिवक्ताओ का चरण छूकर आशीर्वाद लेते दिखे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5575


सबरंग