MENU

मेयर अशोक तिवारी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा (नगरीय) को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना



 30/Nov/23

वाराणसी। विकसित भारत संकल्प यात्रा का महपौर अशोक कुमार तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ करते हुये वैन का स्वागत किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन वरूणापार जोन के अन्तर्गत वार्ड पिसौर एवं रमरेपुर में किया गया। पूर्वान्ह में आयोजित पिसौर वार्ड में प्राइमरी पाठशाला पर विभिन्न विभागों के द्वारा लाभार्थी परक योजनाओं के प्रचार-प्रसार व लाभ दिये जाने हेतु स्टाल लगाये गये थे, जिसमें मुख्य रूप से स्वनिधि योजना, स्वास्थ्य शिविर, आयुष्मान कार्ड, उज्जवला योजना तथा आधार कार्ड बनवाये जाने हेतु लाभार्थियों को जानकारी दी गयी एवं पंजीकरण कराया गया। इस आयोजित कैम्प में प्रधानमंत्री का संदेश सम्बोधन, संकल्प एवं प्रचार प्रसार कराया गया। पिसौर वार्ड में विभिन्न योजनाओं के 663 लाभार्थियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिन्हे योजना का लाभ देते हुये उनका पंजीकरण कराया गया।

इसी प्रकार अपराह्न में वैन रमरेपुर वार्ड पहुंची जहां कार्यक्रम का आयोजन पिसनहरिया में किया गया। इस कैम्प में कुल 543 लाभार्थियों को योजना का लाभ देते हुये उनका पंजीकरण कराया गया। इस अवसर पर  महापौर अशोक तिवारी के साथ अपर नगर आयुक्त दुष्यन्त कुमार मौर्य, जोनल अधिकारी वरूणापार इन्द्रविजय, क्षेत्रीय पार्षदगण व जनप्रतिनिधि तथा विभिन्न विभागों के सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ आज पूर्वान्ह में पाण्डेयपुर वार्ड में तथा अपराह्न में खजुरी वार्ड में जायेगा। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने इस वार्ड के निवासियों से अपील की गयी है कि अधिक से अधिक की संख्या में कैम्प में उपस्थित होकर योजनाओं की जानकारी प्राप्त करते हुये लाभ उठायें।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3693


सबरंग