महात्मा गांधी काषी विद्यापीठ अन्तर महाविद्यालयीय बास्केटबॉल (महिला) चैम्पियनशिप प्रतियोगिता सनबीम वीमेन्स कालेज वरूणा में सम्पन्न
उपविजेता की ट्राफी सनबीम वीमेन्स कालेज वरूणा ने जीती
सनबीम वीमेन्स कालेज वरूणा के प्रांगण में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ अन्तर महाविद्यालयीय बास्केटबॉल (महिला) प्रतियोगिता 2023 का आयोजन किया गया, जिसमें उदय प्रताप कालेज, स्वामी अतुलानन्द हिन्दू महाविद्यालय, सनबीम कालेज फार वीमेन भगवानपुर एवं सनबीम वीमेन्स कालेज वरूणा महाविद्यालयों ने भाग लिया तथा सभी टीमों ने उत्कृष्ट खेल भावना का प्रदर्शन किया। बास्केटबाल (महिला) प्रतियोगिता का शुभारम्भ डॉ. अशोक कुमार सिह, सचिव, वाराणसी बास्केटबाल एसोसिएशन एवं पूर्व प्राचार्य यू.पी. कालेज, महाविद्यालय की एडमिनिस्टेटर, डॉ. शालिनी सिंह एवं प्राचार्य, डॉ. राजीव सिंह के द्वारा किया गया। बास्केटबाल प्रतियोगिता में सभी टीमों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन करने का प्रयास किया तथा मुख्य अतिथियों के द्वारा जो खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया। उन्होंने भी उनके मनोबल को बढ़ाया। इस अवसर पर महाविद्यालय की एडमिनिस्टेटर, डॉ.शालिनी सिंह ने कहा कि खेल हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा होना चाहिए क्योंकि यह हमारे तन को हीं नहीं हमारे मन को भी स्वस्थ और मजबूत बनाते हैं। अतः ऐसे खेलकूद कार्यक्रम महाविद्यालय में समय-समय पर आयोजित होते रहने चाहिए। छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन से अभिभूत मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि खेल प्रतियोगिताएं हमारे मनोबल को ऊँचा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है अतः महाविद्यालय प्रशंसा का पात्र है जिसमें बालिकाओं के लिए ऐसे खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता के अन्त में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें यू.पी.कालेज ने विजेता ट्राफी पर कब्जा किया इस टीम का हिस्सा रहीं रितु कुमारी, दीपमाला, सितु, अनिश्मा, हर्षिता, निशा, दीक्षा, अंशिका एवं उपविजेता की ट्राफी सनबीम वोमेन्स कालेज वरूणा ने जीती, इस टीम का हिस्सा रहीं अदिति आस्था, आयुषी, रक्षा, आंचल, आयुषी, सान्वी, हिमांशी, वैष्णवी, दीप्ती, मुस्कान एवं श्रुति रहीं। मुख्य अतिथि, डॉ. अशोक कुमार सिंह ने विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए भविष्य में भी ऐसे ही प्रदर्शन के लय को बनाये रखने की शुभकामनाएं दी। धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.राजीव सिंह ने दिया।