MENU

देव दीपावली के पर्व पर घाटों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन एलर्ट



 25/Nov/23

वाराणसी। आज दिनांक 25-11-2023 को अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था डा. एस चन्नप्पा ने देव दीपावली, कार्तिक पूर्णिमा के दृस्टिगत पुलिस उपायुक्त जोन काशी, अपर पुलिस उपायुक्त काशी, सहायक पुलिस सहित कोतवाली, दशाशवमेध, भेलूपुर सहित अन्य पुलिस बल के साथ नमो घाट, राजघाट से अस्सी घाट तक सुरक्षा व्यवस्था के दृस्टिगत समस्त घाटों का पैदल गस्त किया।

गस्‍त के दौरान नाविकों, मल्लाहों, वॉलिंटियर्स एवं अन्य उत्तरदायी संस्था को सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7972


सबरंग