MENU

देव दीपावली की तैयारियां युद्ध स्तर पर कराने के दिये गये निर्देश*



 24/Nov/23

घाट की ओर जाने वाले मार्गों, घाटों आदि स्थानो सफाई व्यवस्था तथा प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त कराया जाय

विश्व प्रसिद्ध बनारस की देव दीपावली महोत्सव का आयोजन 27 नवम्बर 2023 को होने जा रहा है। प्रशासन द्वारा पर इसकी तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है।

आज कमिश्नरी सभागार में पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन, जिलाधिकारी एस राजलिंगम एडीसीपी एस चन्नप्पा, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारियों संग बैठक की गई। पुलिस कमिश्नर की अध्यक्षता में बैठक करते हुए घाटों पर अति विशिष्ट अतिथियों तथा विदेशी मेहमानों के अलावा केंद्र व राज्य सरकार के मंत्रियों के आगमन को देखते हुए घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था, चाक-चौबंद ट्रैफिक व्यवस्था, वाहन पार्किंग, विदेशी मेहमानों के स्वागत सत्कार आदि के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई।

देव दीपावली पर घाटों की साफ सफाई, पर्याप्त लाइटिंग, शौचालयों की सफाई तथा नये शौचालयों की स्थापना करने के लिए नगर निगम को जिम्मेदारी सौंपी गई। एआरटीओ को अतिथियों हेतु वाहन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। नमो घाट तथा दशाश्वमेध घाट पर फूड सेफ्टी व डाक्टरों की टीम तैनात करने का निर्देश दिया।

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बैठक के पश्चात् नमो घाट से लेकर राजघाट तक स्थलीय निरीक्षण किया गया। डेलिगेट्स को घाट पर लाने और वाहन पार्किंग स्थल चिन्हित करने व बैरिकेडिंग कराने की जिम्मेदारी एडीएम सिटी तथा एडीएम वित्त को सौंपी गयी।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2383


सबरंग