MENU

कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने खोजवां व सेवापुरी विधायक प्रतिनिधि ने देईपुर आंगनबाड़ी केंद्र पर योजना का किया शुभारंभ



 24/Nov/23

जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया हॉट कुक्ड मील योजनाका शुभारंभ

जिले के 3914 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर करीब 1.40 लाख बच्चों को दिया जा रहा लाभडीपीओ

जनपद में शुक्रवार को नगरीय व ग्रामीण विकास खंडों के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा हॉट कुक्ड मील योजनाका शुभारंभ किया गया। इस क्रम में काशी विद्यापीठ के बिशुनपुर आंगनबाड़ी केंद्र पर जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने हॉट कुक्ड मील योजना की शुरुआत कर तीन से छह वर्ष तक के बच्चों को पौष्टिक तत्वों से बना गर्म व ताजा भोजन खिलाया।

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार बच्चों के बेहतर भविष्य और स्वास्थ्य के लिए कई लाभकारी योजनाएं संचालित कर रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में जन समुदाय के कल्याण के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी को देखते हुये आंगनबाड़ी केन्द्रों पर भी पंजीकृत तीन से छह वर्ष तक के बच्चों को पोषण तत्वों और मोटे अनाज से बने व्यंजनों को केंद्र पर गर्म और ताजा भोजन खिलाने की शुरुआत की जा रही है। इससे बच्चे पूरे समय तक आंगनबाड़ी केन्द्रों पर रुकेंगे, पढ़ाई भी करेंगे। साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों की संख्या भी बढ़ेगी।

इसके साथ ही नगरीय विकास परियोजना के अंतर्गत खोजवां कंपोज़िट स्कूल (मातृ मठ) स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार सिंह की देखरेख में हॉट कुक्ड मील योजना का शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चलाई जा रहीं बेहतर और कल्याणकारी योजनाओं के द्वारा बच्चों को पोषण, स्वास्थ्य, शिक्षा और संरक्षण में विशेष मदद मिल रही है, जिससे बच्चों के जीवन में भी सुधार देखने को मिल रहा है। इस योजना के माध्यम से आंगनबाड़ी केन्द्रों में पंजीकृत तीन से छह वर्ष तक के बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ पोषक तत्वों व मोटे अनाज से बना गुणवत्तापूर्ण गर्म व ताजा खाना खिलाया जा रहा है, जिससे बच्चों का स्वास्थ्य अच्छा बना रहे। इस दौरान विधायक ने बच्चों को प्रतिदिन आंगनबाड़ी केंद्र पर आने के लिए प्रोत्साहित किया।

दूसरी ओर विकास खंड सेवापुरी के देईपुर आंगनबाड़ी केंद्र पर हॉट कुक्ड मील योजना का शुभारंभ विधायक नीलरतन पटेल के प्रतिनिधि दीपक पटेल द्वारा किया गया। इसके अलावा काशी विद्यापीठ विकास खंड के रामनगर, टिकरी, भीटी, चितईपुर, मुड़ादेव, जलालीपट्टी, भगवानपुर, केराकतपुर, हरहुआ विकासखंड के अहमदपुर, चुप्पेपुर, कुनडीह तथा पिंडरा सहित अन्य विकास खंडों के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर योजना का शुभारंभ करते हुये तीन से छह वर्ष तक के बच्चों को गर्म एवं पौष्टिक भोजन का वितरण किया गया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि इस योजना के तहत जिले में 3914 आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत तीन से छह वर्ष तक के करीब 1.40 लाख बच्चों को निर्धारित मेन्यू के जरिये गर्म पके भोजन से लाभान्वित किया जा रहा है। इस योजना से शिक्षा प्राप्त करने वाले पंजीकृत बच्चों को पौष्टिक भोजन के साथ बेहतर प्रारम्भिक शिक्षा प्रदान की जाएगी, जिससे यहाँ पढ़ने वाले बच्चों की संख्या में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कुपोषण के स्तर को कम करने एवं शिक्षा व स्वास्थ्य का स्तर बढ़ाने का हर संभव प्रयास कर रही है।

इस मौके पर डीपीओ दिनेश कुमार सिंह, सीडीपीओ नगर राकेश, सीडीपीओ काशी विद्यापीठ स्वाती पाठक, सीडीपीओ सेवापुरी दिलीप केसरी व अन्य सभी सीडीपीओ, यूनिसेफ के मंडलीय समन्वयक (पोषण मिशन) अंजनी राय, मुख्य सेविका रेनू पाण्डेय, इन्दु यादव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका मौजूद रहीं।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9371


सबरंग