वाराणसी। आज वाराणसी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है कल दिनांक 22.11.2023 को मुकदमा वादी अरविन्द कुमार सिंह पुत्र स्व आद्या प्रसाद सिंह निवासी ग्राम फत्तेपुर पो0 बडागाँव जनपद वाराणसी द्वारा थाना स्थानीय पर अभियुक्तगण द्वारा गाली गुप्ता देते हुए अपनी पिस्टल से जान से मारने की नियत से उसके उपर फायर कर देने के सम्बन्ध मे मुकदमा पंजीकृत कराया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपायुक्त गोमती जोन व अपर पुलिस आयुक्त गोमती जोन द्वारा सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा के नेतृत्व में थाना प्रभारी बड़ागाँव को की टीम गठित कर निर्देशित किया गया था।
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में दिनांक 22.11.2023 को थाना बड़ागाँव पुलिस टीम द्वारा ग्राम फत्तेपुर में एक व्यक्ति के उपर जान से मारने की नियत से पिस्टल से फायर करने वाले वांछित अभियुक्त राहुल सिंह व कर्ण सिंह को मुखबिर की सूचना पर उनके घऱ फत्तेपुर से रात्रि में घेरा बन्दी कर पकड़ लिया गया व तलाशी के दौरान राहुल सिंह के कब्जे से एक अदद पिस्टल व मैग्जीन में 04 अदद जिन्दा कारतूस तथा कर्ण सिंह के कब्जे से एक अदद चाकू बरामद किया गया। पकड़े गये अभियुक्तों से पुछताछ किया गया तो बताये कि मेरे दो अन्य साथी दीनानाथ सरोज व राजू गौड़ ग्राम ईशपुर अपने घर पर मौजूद है। ग्राम ईशपुर में अभियुक्तगणों द्वारा बताये गये घर पर दबिश देकर अभियुक्त राजू गौड़ कि गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त दीनानाथ सरोज अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पकड़े गये तीनों अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि आज अरविन्द कुमार सिंह से जो विवाद था उसमें हम लोगों अस्त्र व शस्त्र के साथ तैयार थे। पुलिस द्वारा अभियुक्तों की निशानदेही पर उस घर की तलाशी ली गयी तो उस घर से विभिन्न शस्त्र, कारतूस, बुलेट प्रूफ जैकेट, स्कोप्स आदि सामान बरामद हुए जिसे थाना बड़ागाँव पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तरी व बरामदी के सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पकड़े गये आरोपियों के पास से एक अदद पिस्टल व 04 जिन्दा कारतूस, एक अदद SBBL गन 12 बोर, एक अदद फोल्डेड रायफल, एक अदद रायफल 30 बोर, एक अदद चाकू, पारदर्शी डब्बो मे सील सर्वमुहर 44 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व 32 खोखा कारतूस, रायफल .30 बोर के 40 अदद जिन्दा व 10 खोखा कारतूस, फोल्डेड रायफल .30 के 12 जिन्दा कारतूस, पिस्टल 7.62X25 के 15 जिन्दा व 220 खोखा व 100 जिन्दा व 8 खोखा कारतूस जिसके पेदे पर WCC43 , 7 खोखा जिसके पेदे पर EC 43 लिखा है, PAC 06 के 6 अदद खोखा व 4 अदद खाली मैग्जीन, एक अदद ड्रैगन लाइट व एक अदद ट्रार्च, 02 अदद दूरबीन स्कोप व 3 अदद कैनवउड कम्पनी का वाकी टाकी, 03 अदद कीपैड मोबाइल क्रमशः नोकिया, कार्बन व एसीई तथा 02 अदद एन्ड्राइड फोन ( टेकनो व आईफोन कम्पनी), एक अदद बुलेट प्रूफ जैकेट, जामा तलाशी एक अदद कीपैड सैंमसंग, एक अदद एन्ड्राइड सैमसंग व एक अदद विवो तथा एक अदद पोको एन्ड्राइड व एक अदद कीपैड सैंमसंग मोबाइल मिला है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में राज कुमार पाण्डेय थानाध्यक्ष थाना बड़ागाँव, उनि विवेक कुमार त्रिपाठी, हरिनारायण शुक्ला, मधुकर सिंह, अमित पाण्डेय, राकेश चौधरी के साथ अन्य टीम मौजूद रही।