वाराणसी। जिलाधिकारी एस राजलिंगम द्वारा राइफल क्लब सभागार में विभिन्न होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई जिसमें गंगा महोत्सव, देव दीपावली तथा सांसद रोजगार मेला से सम्बन्धित कार्यक्रमों में अपना सहयोग प्रदान करने हेतु आगे आने को कहा। उन्होंने पर्यटन अधिकारी को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण कार्यक्रमों का ब्रोशर तैयार करा कर प्रत्येक होटल में उपलब्ध करायें जिससे वाराणसी में आने और ठहरने वाले टूरिस्ट अपनी सुविधा के अनुसार कार्यक्रमों का हिस्सा बन सकें। इसके अलावा होटल एसोसिएशन की सलाह पर पर्यटन विभाग की ओर से बनारस में होने वाले इवेन्ट्स तथा अन्य सम्बन्धित जानकारी के लिए एक मासिक विवर्णिका जारी करने का भी निर्देश दिया।
डीसीपी ट्रैफिक के द्वारा वीवीआईपी कार्यक्रम के समय रूट डायवर्जन प्लान होटल संचालकों को भी उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने हेतु पर्यटन विभाग को निर्देशित किया गया।
होटल एसोसिएशन होटल्स में विभिन्न संस्थानों में मैनेजमेंट/टूरिज्म के फ्रेशर्स तथा अन्य पदों से सम्बन्धित पात्रता के आधार पर नियुक्ति देने की पहल करें, इसके लिए विवरण उपलब्ध करायें। वाराणसी सांसद टूरिस्ट गाइड प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है इसके अलावा ज्ञान प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी।