MENU

वीडीए उपाध्‍यक्ष ने किया विकास कार्यों का समीक्षा



 09/Nov/23

वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, पुलकित गर्ग द्वारा प्राधिकरण सभागर में प्रो-पुअर परियोजना का चल रहे विकास कार्य के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की गयी। बैठक के दौरान प्रोजेक्ट टीम को कार्य चिन्हित करते हुए आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य को समयवद्ध पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक में केके कन्सट्रक्शन के मैनेजिंग डायरेक्टर, निस्काम आनन्द, सुपर विजन एण्ड क्वालिटी इनश्योरेन्श के टीम लीडर, एचएन श्रीवास्तव, आर्किटेक्ट ज्योति मित्रा, टीएसयू, एलबी दूबे, बेसिक एनजीओ के टीम लीडर चन्द्रा कार्की व उत्पल सिंह एवं प्राधिकरण के अधिशासी अभियन्ता, आनन्द कुमार मिश्रा इत्यादि मौजूद रहें।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5935


सबरंग