MENU

कृषि क्षेत्र में अधिक से अधिक वर्षा जल का संचयन कर क्षमतावान सिंचाई प्रणाली अपनाने  पर डीएम ने दिया जोर



 09/Nov/23

वाराणसी। जिलाधिकारी एस.राजलिंगम की अध्यक्षता में राइफल क्लव सभागार में जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति/डब्लूडी०सी० पी०एम०के०एस० थाई 2.0 की बैठक हुई। जिसमें कृषि विभाग के भूमि संरक्षण अनुभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में संचालित की गयी परियोजनाओं की समीक्षा तथा वर्ष 2023-24 में कार्यान्वित की जाने वाली योजनाओं के अनुमोदन का प्रस्ताव पारित किया गया।

बैठक में भूमि संरक्षण अधिकारी, ऊरार सुधार योजना द्वारा विगत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि हेतु प्रगति प्रस्तुत की गयी, जिसे समिति ने सर्वसम्मति से सहमति व्यक्त की। अध्यक्ष/जिलाधिकारी के निर्देशानुसार वर्ष 2023-21 में प्रस्तावित योजना डब्लू०डी०सी० पी०एम०के०एस० याई० 2.0, पं०दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना व मनरेगा, आर०के०बी०चाई० खेत तालाब योजना एवम् एन०एम०एस०ए० के क्लस्टर का मदवार प्रस्तुतिकरण किया गया। जिसे समिति के सहमति उपरांत जिलाधिकारी द्वारा गाईडलाईन के निर्देशानुसार कार्यान्वित करने हेतु अनुमोदित किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा योजना के सफल संचालन हेतु अपने तकनीकी एवं कृषकोपयोगी विषयों के समावेश का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा वर्तमान समय में लगातार गिरते भूगर्भ जल स्तर की गम्भीरता को इन्गित करते हुए रूफ टाप रेन वाटर हार्वेस्टिंग एवम् कृषि क्षेत्र में अधिक से अधिक वर्षा जल का संचयन कर क्षमतावान सिंचाई प्रणाली अपनाने तथा कृषकों एवम् घरेलु उपयोग हेतु जल संरक्षण जागरूकता का अभियान चलाकर जागरूक करने का निर्देश दिया गया। जनपद में लगातार भूगर्भ जल के गिरते स्तर के सुधार हेतु रिचार्ज पिट एवं रिचार्ज वेल बनाने हेतु तकनीकी रूप से कुशल कारीगरों की टीम तैयार करने के निर्देश दिये गये। जिस पर सचिव/भूमि संरक्षण अधिकारी ऊरार सुधार योजना द्वारा जल संरक्षण में लगे कारीगरों को तकनीकी जानकार अभियन्ताओं द्वारा प्रशिक्षित करने का कार्यक्रम आयोजित कर टीम तैयार करने हेतु अवगत कराया गया। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने कम लागत में अधिक उपयोगी संरचनाओं को बनाने का निर्देश दिया गया। घटती हुई वर्षा

एवम् बढती हुई जल की गांग को देखते हुए उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवम् समिति के सदस्यों द्वारा जल संरक्षण के कार्यों को जन अभियान बनाने हेतु अधिक से अधिक प्रचार एवं प्रसार कर हर घर तक जानकारी पहुंचाने का कार्य करने हेतु सुझाव दिया गया।

बैठक में गुख्य विकास अधिकारी हिगांशु नागपाल, उप कृषि निदेशक एके सिंह, उप कृषि निदेशक (भूमि संरक्षण), विशाल सिंह, कृषि संस्थान वीएचयू के प्रोफेसर डा.वीके त्रिपाठी, केवीके के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. नरेन्द्र रघुवंशी, जिला कृषि अधिकारी संगम सिंह, एलडीएम प्रभात सिन्हा, फारेस्ट रेंजर संजय कुमार, सहायक अभियन्ता लघुसिंचाई प्रवीण गौतम, सिंचाई विभाग वन्धी प्रखण्ड के सहायक अभियन्ता सतीश कुमार, जिला उद्यान निरीक्षक जेके सिंह, राहायक निदेशक  मत्स्य दिपांशु, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श, जिला सूचना अधिकारी डा. एसएन लाल, भूगर्भ जल विभाग से अवर अभियंता हौसिला प्रसाद, आईडब्लूएमपी के प्राविधिक सहायक राकेश पाल पशु चिकित्साधिकारी विवेकानन्द पटेल आदि सहित जनप्रतिनिधि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्षा के प्रतिनिधि अजीत पटेल, विधायक सेवापुरी के प्रतिनिधि डा० वंशराज पटेल तथा प्रगतिशील कृपक अरून सिंह ग्राम-रजला, अभिनव कुमार रघुवंशी ग्राम-धौरहरा विकास खण्ड-चोलापुर आदि उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5931


सबरंग