विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी सनबीम इंग्लिश स्कूल भगवानपुर का वार्षिकोत्सव ‘जोश’ दिनांक 7 नवम्बर 2023 को पूरे उत्साह, उमंग के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में छात्रावास के 400 से अधिक छात्रों ने भाग लेकर दर्शकों को मन्त्रमुग्ध ही नहीं किया अपितु अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया जो काबिले तारीफ था। इस ‘जोश- वार्षिकोत्सव’ में छात्रों ने भारत की विविधता से परिपूरित जिस खूबसूरत तस्वीर को दर्शकों, अभिभावकों एवं गणमान्य नागरिकों के समक्ष प्रस्तुत किया वो लोगों के लिये यादगार बन गया। सभी अतिथियों का जोशपूर्वक अभिनंदन हुआ। तदुपरांत सर्वप्रथम सांस्कृतिक कार्यकम प्रस्तुत किया गया। ‘हाल ऑफ फेम’ और वार्षिक रिपोर्ट के माध्यम सनबीम विद्यालय की हर क्षेत्र में प्राप्त हुई उपलब्धियों को प्रधानाचार्या श्रीमती प्रेरणा शर्मा, छात्रावास अधीक्षक अरविन्द सिंह, छात्रावास शैक्षणिक प्रमुख श्रीमती नीलम ओझा द्वारा प्रस्तुत किया गया। रंगारंग कार्यक्रम की श्रृंखला में ‘श्रुति प्रवाह’ यानि आरकेष्ट्रा और रॉकबैंड के छात्रों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुति दी, तदुपरान्त ‘शुभाशीष’- यानि विध्वविनाशक, बुद्धि-ज्ञान व मेधा शक्ति प्रदाता गणेश-वंदना की मधुर अभिव्यक्ति हुई। कार्यक्रम की अगली कड़ी में बच्चों ने पूरे आत्मविश्वास के साथ ‘नाट्यमंचन’ के माध्यम से ‘प्रतिकार’ नामक नाटक को वाणी-प्रदान की। इसके पश्चात् सनबीम समूह के मानद निदेशक श्री हर्ष मधोक ने अपना उद्बोधन दिया एवं बच्चों का उत्साहवद्धर्न किया।
छात्र-छात्राओं ने उक्त कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए, स्पोर्टस मेडली ‘चैतन्य’ जिसमें भारत के मशहूर क्रिडा क्षेत्र (तिरंनदाजी योगा इत्यादि) के कला कौशल को दिखाया। तत्पश्चात् उद्गार कवि सम्मेलन प्रस्तुत किया जिससे प्रभावित दर्शकों की करतल ध्वनि से सनबीम प्रांगण गुंजायमान हो उठा।
इसी क्रम में ‘तत्कार’ नामक कार्यक्रम में छात्रों ने कत्थक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया तदुपरांत उन्होंने में प्रगति पथ पर आगे बढ़ने हेतु संकल्पित भावधारा को प्रकट किया।
कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में ‘उत्सव’ महाराष्ट्र, बंगाल, दक्षिण भारतीय और पंजाबी नृत्य को फ्यूजन डांस के रूप में प्रस्तुत किया इसी के साथ ‘प्रतिबिंब’ के माध्यम से छात्रों ने अपने अद्भूत व अधुनातन परिधान के साथ आकर्षक फैशन-शो को प्रदर्शित किया, जो काफी सराहनीय व प्रसंशनीय था।
इस अवसर पर सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ0 दीपक मधोक, निदेशिका श्रीमती भारती मधोक, सहायक निदेशिका श्रीमती प्रतिमा गुप्ता और प्रागंण में आये सनबीम भगवानपुर के कुछ पुरातन छात्रों ने उक्त कार्यक्रम में बच्चों के जोश-उत्साह एवं उनकी मुखरित प्रतिभा को देखकर प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।