संस्था के अध्यक्ष डॉ.प्रदीप 'बाबा' मधोक एवं निर्देशिका श्रीमती पूजा मघोक ने मुख्य अतिथि डॉ. सुमेर सिंह तथा उपस्थित निर्णायक मण्डल डॉ. आशीष पाठक, डॉ. सौमिल मण्डल, डॉ.ब्यूटी यादव, श्री अनुपम रस्तोगी का स्वागत पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। मुख्य अतिथि महोदय ने संस्था के संस्थापक 'डॉ. अमृतलाल इशरत एवं श्रीमती दीश मधोक के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि के निर्देशन में कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। इस प्रतियोगिता में डॉलिम्स सनबीम ग्रुप के सभी 700 बच्चे एवं एसासिएट ब्रान्च के बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। बच्चों द्वारा नृत्य, संगीत, एवं ऑरकेस्ट्रा की मनमोहन प्रस्तुति की। विद्यालय में अनेक प्रतियोगिताओं जैसे Tale Waggers (Story Telling) Poetic Visi ons (Poem Recitation), Verbal Duel (Dialogue Box), Story so Far (Book review), Lit Brains (Language Quiz), Comic Panels, Sketches and Words (Book Cover Design), का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वहाँ उपस्थित लोगों ने बच्चों का तालियों की करतल ध्वनि के साथ उत्साहवर्धन किया।
विजेताओं को मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा प्रमाण पत्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉलिम्स परिवार का योगदान सराहनीय रहा।
अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम श्रीवास्तव ने बच्चों के प्रति अपने मन का उद्गार व्यक्त करते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
प्रधानाचार्या ने वहाँ उपस्थित सभी अतिथियों का पुनः हृदय से आभार प्रकट कर धन्यवाद दिया।