MENU

जैपुरिया स्कूल बाबतपुर में यंग जर्नलिस्ट क्लब का वाराणसी महापौर अशोक तिवारी ने किया शुभारम्भ



 04/Nov/23

छात्र–छात्राओं से स्पॉटलाइट संवाद कार्यक्रम में हुए रुबरु सभी बच्चें सुरक्षित भविष्य के लिए एक पेड़  अवश्य लगाये : अशोक तिवारी

सेठ एम.आर.जैपुरिया स्कूल्स बनारस के बाबतपुर कैम्पस में यंग जर्नलिस्ट क्लब का शुभारम्भ वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने दीप प्रज्जवलन कर किया।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में महापौर निर्वाचित होने के उपलक्ष्य में अशोक तिवारी का अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।

विद्यालय के चेयरमैन दीपक कुमार बजाज ने कहा कि युवाओं में असीम प्रतिभा है। यंग जर्नलिस्ट क्लब छात्र–छात्राओं को पत्रकारिता के व्यापक क्षेत्र से परिचित कराएगा व उन्हे इससे सम्बंधित लिखने, बोलने, सम्पादित करने व समाचार तैयार करने, साक्षात्कार आदि का प्रशिक्षण प्रदान करेगा।

मुख्य अतिथि वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी ने छात्र–छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि पानी और प्रतिभा को कोई रोक नही सकता, अपने उद्देश्यों में यदि दुसरों की भलाई जोड़ ली जाए और ईमानदारी से प्रयास किया जाए तो जीवन में सफलता आसान हो जाती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वाराणसी में चल रही 60000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि आने वाले समय में युवाओं के लिए अनेक अवसर सृजित हो रहे है।नगर में सफाई व पर्यावरण में विशेष योगदान के लिए युवाओं का आह्वाहन करते हुए उन्होने कहा कि सभी बच्चे वर्ष में कम से कम एक पेड़ जरुर लगाये।

स्पॉटलाइल कार्यक्रम में आगे युवा पत्रकार छात्र-छात्राओं के सवालों का मुख्य अतिथि महापौर अशोक तिवारी ने रोचक तरीके से जवाब दिया व उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया।

कार्यक्रम का संचालन अंशिका सिंह, अभिनय आनन्द व कार्यक्रम संयोजन रेशु सोलंकी ने किया।

इस अवसर पर प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज, अधिशासी निदेशक श्याम सुंदर बजाज, निदेशक अनिल के. जाजोदिया, अनिल सिंह, राधिका बजाज, प्रधानाचार्या सुधा सिंह व शैक्षणिक प्रबंधक नरेन्द्र पाण्डेय व अन्य उपस्थित रहे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6708


सबरंग