MENU

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मिलेगा 2 मुफ्त गैस सिलेण्डर : उमेश कुमार



 04/Nov/23

वाराणसी। शासन के निर्देशानुसार उज्ज्वला गैस कनेक्शनधारको को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रथम चरण में माह नवम्बर से दिसम्बर, 2023 तथा द्वितीय चरण में जनवरी से मार्च, 2024 तक कुल 02 निःशुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल प्रदान किया जाना है। उक्त जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी उमेश कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के ऐसे आधार कैश ट्रान्सफर कम्प्लाइन्ट (ACTC) लाभार्थी, जिनके बैंक खाते आधार लिंक होंगे तथा जिनके आधार प्रमाणित होगे, वही निःशुल्क उज्ज्वला रिफिल/सिलेण्डर का लाभ प्राप्त करेंगे। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत जनपद-वाराणसी में ऑयल कम्पनियों द्वारा कुल 231486 उज्ज्वला गैस कनेक्शन निर्गत किये गये है। उन्होने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के गैस कनेक्शनधारकों/लाभार्थियों, जिनका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है तथा आधार प्रमाणित नही है, को बताया है कि तत्काल अपने-अपने बैंक खातों को आधार से लिंक कराते हुए संबंधित गैस एजेन्सी से सम्पर्क कर आधार प्रमाणित कराना सुनिश्चित करें, ताकि निःशुल्क उज्ज्वला गैस रिफिल का लाभ प्राप्त हो सके।

साथ ही समस्त गैस एजेन्सी संचालकों को निर्देशित किया है कि अपनी- अपनी गैस एजेन्सी से सम्बद्ध लाभार्थियों से सम्पर्क स्थापित कर उक्त कार्य को तत्काल पूर्ण कराने के साथ ही फ्लैक्सी बोर्ड/प्रचार-प्रसार के माध्यम से उपभोक्ताओं को जागरूक करना सुनिश्चित करें।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1568


सबरंग