सांसद खेलकूद प्रतियोगिता काशी 2023 का विकासखंड सेवापुरी में भव्य समापन
आज काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के ब्लॉक स्तरीय प्रतिस्पर्धा के अंतिम दिन विकासखंड सेवापुरी के मुख्य अतिथि पूनम मौर्या जिला पंचायत अध्यक्ष वाराणसी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन किया। कबड्डी स्पर्धा के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया। आज के विशिष्ट अतिथि के रूप में अरविंद सिंह संयोजक सांसद खेलकूद प्रतियोगिता एवं हर्षवर्धन सिंह सहसंयोजक सांसद खेलकूद प्रतियोगिता भाजपा नेता शामिल हुए वहीं इस संसदीय क्षेत्र के भाजपा के अन्य गणमान्य नेता भी शामिल हुए।
आज की उदघाटन उद्बोधन में जी ने बताया कि ग्रामीण अंचल में इस प्रकार का खेल उत्साह देखकर मैं हर्षित हूं प्रधानमंत्री की नवाचारी पहल आगे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुछ दिनों बाद जरूर रंग लाएगी।
आज के खेल में कबड्डी में प्रज्ञा वर्मा टीम बारेमा कपसेठी टीम बरकी की टीम नेवादा की टीमों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
रस्सा कसी में सैफ अंसारी की टीम चिनअप में नीतीश यादव खो-खो में बालक एवं बालिका वर्ग में न्याय पंचायत हाथी की टीम प्रथम स्थान प्राप्त की यह सभी प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ी 6 से 8 नवंबर को जनपद की निर्धारित प्रतिस्पर्धा खेल मैदान पर आयोजित होगा
आज के खेल प्रतियोगिता आयोजन में कबड्डी खो खो रस्साकसी चीनअप का आयोजन किया गया। आज की प्रतिस्पर्धा में सभी आयु वर्ग की 1172 प्रतिभागी शामिल हुए वहीं 5625 दर्शकों ने खेल मैदान में उपस्थित होकर खेल को देखकर आनंदित हुए अंत में समस्त खेल प्रभारी निर्णायक स्वयं सेवा में लगे कर्मचारी एवं सभी प्रतिभागियों दर्शकों एवं जनपद के लिए स्थान बनाए हुए सभी विजेताओं को अग्रिम शुभकामना एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।