MENU

IIT BHU की छात्रा के साथ घिनौनी हरकत के बाद IIT को चारदीवारी बनाकर BHU से अलग-थलग करना साजिश है : राघवेंद्र चौबे



 03/Nov/23

IIT BHU की छात्रा के साथ मनचलों के द्वारा निर्वस्त्र कर घिनौनी हरकत करने को लेकर छात्रों के द्वारा किए गए आंदोलन के बाद सुरक्षा के मद्देनजर IIT को बाउंड्री वॉल से घेरकर अलग करना महामना के सपनों के साथ विश्वास घात है।

ये बातें महानगर कांग्रेस कमेटी वाराणसी के अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर कड़ा विरोध जताते हुए कही है।

श्री राघवेंद्र ने लिखा है कि बीएचयू आईआईटी को चहारदीवारी का निर्माण कर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से अलग थलग करने की साजिश कर महामना के सपनो के साथ विश्वासघात जैसा कृत्य बताते हुए महामहिम राष्ट्रपति महोदया से हस्तक्षेप की मांग की।

IIT BHU की छात्रा के साथ हुई अप्रिय घटना के संबंध में जैसा कि ज्ञात हुआ है

(a) कुलसचिव IIT और जिला प्रशासन, BHU और IIT के मध्य चारदीवारी बनाने का भारत के शिक्षा मंत्रालय को प्रस्ताव भेज रहा है, जिसका हम सर्वप्रथम सैद्धान्तिक रूप से विरोध करते हैं, कारण यह की महामना मालवीय जी ने पराधीन भारत में एकीकृत शिक्षा का जो स्वप्न देखा था वह छिन्न-भिन्न हो जाएगा।

 

(b) यदि करोड़ों रुपयों के व्यय के बाद भी विश्वविद्यालय और IIT प्रशासन BHU में रहने वाले लोगों- छात्र छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मचारियों की सुरक्षा नही कर सकता है तो हमारी मांग है की ऐसी सुरक्षा व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से हटा देना चाहिए और जिला प्रशासन को BHU परिसर और IIT BHU की सुरक्षा अपने हाथ में ले लेनी चाहिए जोकि भारतीय संविधान की 7वीं अनुसूची की द्वितीय सूची की पहली प्रविष्टि के अनुसार प्रशासन का संवैधानिक दायित्व है ।

(c) अगर ऐसी अप्रिय घटना BHU के अन्य संस्थान/संकाय में अगर दुर्भाग्य से होती है तो क्या सभी संस्थानों एवं संकायों के मध्य चारदीवारी बना कर विश्वविद्यालय को अलग थलग कर दिया जाएगा?

आपसे सविनय निवेदन है कि महामना मदन मोहन मालवीय जी के इस विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय को खंडित न किया जाए और सुदृढ़ प्रशासन हेतु कुशल प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्ति की जाए।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3248


सबरंग