सांसद खेल कूद प्रतियोगिता 2023 का शुभारंभ आज शहर के तमाम जगहों पर किया गया। जिसमें आदम पूर जोन के अर्न्तगत डीएवी इं.कालेज के मैदान पर आज तीसरे और अन्तिम दिन खेल का शुभारंभ मुख्य अतिथि अश्विनी त्यागी जी MLC एवं लोक सभा प्रभारी वाराणसी के कर कमलों द्वारा किया गया। आज के खेल में फुटबाल, योग और क्रिकेट का की प्रतियोगिता हुई। इस अवसर विशिष्ट अतिथि विद्या सागर राय महानगर अध्यक्ष वाराणसी, आदमपुर जोन के प्रभारी व नैशनल इं0 कॉलेज के प्रधानाचार्य जिया उर रहमान, खेलकूद अध्यापक अब्दुल हसीब अंसारी, रहमत अली, इफ्तिखार अहमद, रमेश सिंह, मोहम्मद इरान,धीरेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे, प्रभारी के द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
इसी कड़ी में वरुणापार जोन का आयोजन उदय प्रताप इंटर कॉलेज के मैदान पर संपन्न हुआ जिसमें क्रिकेट, पुशअप, रस्सा कसी, रस्सी कूद एवं योग खेल का आयोजन संपन्न हुआ। 214 प्रतिभागियों ने खेलों में प्रतिभाग किया एवं 900 से अधिक दर्शकों ने खेल का आनंद उठाया एवं बच्चों का उत्साह वर्धन किया आज के मुख्य अतिथि यूपी सरकार के मंत्री रविंद्र जायसवाल, महानगर उपाध्यक्ष अशोक जाटव, संयोजक तिरुपति मिश्रा, पार्षद संदीप रघुवंशी एवं अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि द्वारा क्रिकेट खेल का शुभारंभ किया गया एवं प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया गया है।
एक अन्य कार्यक्रम के दौरान सांसद खेलकूद प्रतियोगिता काशी 2023 के अंतर्गत भेलूपुर जोन की जोन स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ हुआ मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं आज के समारोह के मुख्य अतिथि रविंद्र जायसवाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कबड्डी एवं रस्साकशी की जोन स्तरीय प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ के दौरान अपर जिलाधिकारी आलोक वर्मा, उपनगर आयुक्त जितेंद्र कुमार आनंद, खण्ड शिक्षा अधिकारी स्कन्द गुप्त, अवध विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. जीसी जायसवाल, धीरेंद्र महिला पीजी कॉलेज की प्रबंधक श्रीमती अंजू जायसवाल एवं प्राचार्या डॉ॰ नलिनी मिश्रा सहित विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक, निर्णायक कोच, प्रतिभागी बच्चे एवं बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।