कपड़े उतार खींची तस्वीरें, बनाया वीडियों
वाराणसी के कैंपस से शर्मनाक खबर सामने आ रही है। दोस्त के साथ रात में टहल रही छात्रा के साथ बुलेट मोटर साइकिल पर सवार तीन लड़कों ने पहले किस किया, कपड़े उतारे और वीडियो बनाई है। इस घटना के बाद छात्रों में काफी रोष है। हजारों छात्र प्रोटेस्ट पर बैठ गए हैं। इस घिनोनी हरकत के बाद पूरे BHU कैंपस को बंद कराया गया। कैंपस की इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद से ही बीएचयू प्रशासन में खलबली मची हुई है।
क्या है पूरा मामला
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पहले भी ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं। ऐसी घटनाओं के खिलाफ कई बार छात्रों ने आंदोलन भी किया है। इसके बाद भी परिसर की सुरक्षा व्यवस्था बेहद खराब है। बीएचयू एशिया की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी है। उत्तर प्रदेश के नामचीन यूनिवर्सिटी शुमार होने के बावजूद यहां की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। बीएचयू कैंपस के भीतर आईआईटी की एक छात्रा हॉस्टल में रहती है। बुधवार की देर रात छात्र पढ़ाई के बाद थोड़ी देर के लिए हॉस्टल के बाहर परिसर में निकली थी। इसी दौरान रास्ते में उसे एक दोस्त मिल गया। दोनों टहलते हुए बाबा विश्वनाथ के मंदिर की तरफ चले गए। इसी बीच बुलेट मोटर साइकिल पर आए तीन लड़कों ने दोनों को रोक लिया। आरोप है कि बदमाशों ने छात्रा के दोस्त को अलग कर मारा पीटा। फिर उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की गई। युवक युवती का मुंह दबाकर एक तरफ ले गए। छात्रा के सारे कपड़े उतार दिए। इसके बाद उसका वीडियो बनाया। सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों छात्रा का मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दी गए।
सनसनीखेज वारदात से छात्रों में रोष
इस हादसे के बाद छात्रा सदमे में है। डरी हुई छात्रा होश में आने के बाद पास में एक प्रोफेसर के आवास में शरण ली। प्रोफेसर ने उसे सुरक्षाकर्मियों के पास पहुंचाया। छात्रा की तहरीर पर लंका थाने में धारा 304ख, 504 और आईटी एक्ट की धारा-66ई के अंतर्गत अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सनसनीखेज वारदात की जानकारी मिलते ही पूरे बीएचयू कैंपस में आक्रोश फैल गया। सैकड़ों छात्र राजपुताना चौराहे पर पहुंचे और धरने पर बैठ गए। उन्होंने आरोपियों को तत्काल पकड़ने और आईआईटी परिसर को चारों तरफ से बंद करने की मांग की। पुलिस बीएचयू में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
छात्रा के साथ छेड़छाड़ के मामले पर बोलीं प्रियंका गांधी
उत्तर प्रदेश स्थित वाराणसी में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के परिसर में संचालित आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ कथित छेड़छाड़ के मामले पर एक ओर जहां छात्र आंदोलित हैं तो वहीं अब कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने राज्य सरकार पर सवाल उठाए हैं।
उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में कई सवाल किए. कांग्रेस नेता ने लिखा- बनारस में IIT, BHU की एक छात्रा पर यौन आक्रमण हुआ है. कुछ देर पहले, विश्वविद्यालय-परिसर में, उस छात्रा के साथ ज़ोर-ज़बर्दस्ती और दिल दहला देने वाली हिंसा की गयी है। प्रियंका गांधी ने लिखा-क्या अब बीएचयू-परिसर और IIT जैसे शीर्ष संस्थान भी सुरक्षित नहीं हैं? प्रधानमंत्री जी के निर्वाचन-क्षेत्र में एक छात्रा का अपने ही शिक्षण-संस्थान के भीतर निर्भय होकर पैदल चलना क्या अब संभव नहीं रहा ? धिक्कार है।