MENU

शिक्षा की गुणवत्ता में और सुधार लाने की है आवश्यकता : डीएम



 02/Nov/23

वाराणसी। जिलाधिकारी एस राजलिंगम द्वारा राइफल क्लब सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग के विभागीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से सम्बन्धित बैठक की अध्यक्षता की। मिड-डे मील की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों के हरहुआ, सेवापुरी और नगरीय स्कूलों के साथ साथ आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी अक्षयपात्र द्वारा कुक्ड फूड आपूर्ति किया जाय। इसके अलावा अन्य ब्लाकों में 200 मीटर रेंज के विद्यालयों तथा समूहों द्वारा भोजन तैयार कर आंगनबाड़ी केंद्रों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

सीडीपीओ को 19 वर्ष की बालिकाओं को आयरन की टैबलेट खिलाने‌ का निर्देश दिया जिससे एनीमिया रोग से सुरक्षित रहें। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्कूल नगर क्षेत्र के अवशेष हैं दिन में टाइल्स लगाना है तथा आराजी लाइन के एक स्कूल की चार दिवारी पुरी कराना है। इसके अलावा स्कूलों में ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत अतिरिक्त शिक्षण कक्ष बने हैं मैं फर्नीचर आदि के प्रस्ताव खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा अभी तक उपलब्ध न कराए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और तीन दिनों के अंदर प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिन स्कूलों में शौचालय की समस्या है वहां नगर निगम के रेडीमेड टॉयलेट की व्यवस्था कराई जाए और जहां शौचालय क्षतिग्रस्त हो गए हैं उनके मरम्मत का निर्देश दिया।

उन्होंने ग्राम पंचायतों के पंचायत भवन में ऑनलाइन की सभी सुविधाएं चालू करने के लिए सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया। विद्यालयों में बच्चों की उपस्थित 70% तक पहुंचाने पर बधाई दी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि जब क्षेत्र में भ्रमण पर जायें आसपास के स्कूलों में भी विजिट कर लिया करें। ग्राम पंचायत विभाग से 42 इंच  की एलइडी टीवी स्कूलों में लगवाने हेतु डीपीआरओ को निर्देशित किया। निपुण आकलन के संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 119 स्कूल ग्रीन जोन में है 797 यलो जोन में। जिलाधिकारी ने कक्षा 1 से 3 के नेट-1 परीक्षा के परिणाम पर संतुष्टि जताई लेकिन समस्त एआरपी को निर्देशित किया कि स्कूलों में विजिट करके सभी बच्चों को निपुण की श्रेणी में लाने पर ध्यान दें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, डीपीआरओ, डीएसओ, पीडी डीआरडीए सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4946


सबरंग