MENU

बेटीयों की सलामती व मृतक को श्रद्धांजलि देने के लिये समर्पित हुई गंगा आरती



 03/Dec/19

बनारस के दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा के निर्मल धारा को प्रमाण कर नर पिचाशों की शिकार हुयी, बेटियों के सलामती और मृतकों के श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे। आगमन सामाजिक संस्था के कार्यकर्ताओं संग गंगोत्री सेवा समिति के बटुकों ने स्वास्थ्य लाभ के लिए और मृतक आत्मा के शांति के लिए गंगा पूजन के उपरांत दीपदान, शांति पाठ कर आरती की शुरुआत किया गया। गंगा आरती उन बेटियों को समर्पित रहा जिनके साथ अनाचार हुआ। गंगोत्री सेवा समिति और आगमन सामाजिक संस्था की ओर से किशोरी रमन दुबे बाबू महाराज और डॉ संतोष ओझा के मृतक बेटी के चित्र के आगे दीप जलाकर किया। पं. सीताराम शास्त्री के नेतृत्व में पांच ब्राम्हणों ने जिनमें कृष्णकांतसंजय, शिवसागर और डिल्ली शास्त्री ने गंगा पूजन कराने के बाद शांति पाठ किया और अंत में गंगा आरती की शरुआत की गई।

आरती के पूर्व देश के अलग अलग हिस्से से आये श्रद्धालुओं ने दो मिनट का मौन भी रखा। दीपदान में संस्था के सदस्यों के अलावा विदेशी महिलाओं ने भी अपनी भागीदारी निभायी। संस्था का मानना है कि बेटियों के साथ हो रहे अनाचार पर कठोर कानून के बावजूद आदमी भेष में रहने वाले जानवर अपने कृत्य से समाज के मर्यादायों को कलंकित करने के साथ उस मातृत्व शक्ति का उपहास कर रहे है जो सृष्टि की रचयिता है। दीपदान श्रध्दांजलि में रजनीश सेठ, महिला बिंग अध्यक्ष रचना श्रीवास्तव, किरण, जितेंद्र, अभिषेक जायसवाल, रोहित पांडेय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1147


सबरंग