वाराणसी। घर वालों को बिना बताए श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के पीछे नेपाली खपड़ा में काली मंदिर दर्शन करने गया यश कुमार पुत्र राजेश कुमार को पुलिस ने खोज लिया है। बताते चलें कि कल यश अपने निवास ck 59 / 26 B नीचीबाग थाना चौक वाराणसी से सुबह लगभग 9 बजे अपने घर से बिना बताए श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के पीछे नेपाली खपड़ा में काली मंदिर दर्शन करने हेतु चला गया, परंतु घर नहीं पहुंचने के कारण परिजनों ने शाम को इसकी सूचना थाना स्थानीय पर दिया था। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए और एक नाबालिक बच्चों को लगभग 8 घंटे तक घर न पहुंचने पर तत्काल घटना की सूचना कंट्रोल रूम एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया तथा सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से लड़के के बारे में जानकारी किया गया तो पाया गया कि वह मैदागिन के पास टोटो से स्वयं ही बैठकर कैंट स्टेशन की तरफ गया, रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया तो प्लेटफार्म नंबर 8 या 9 पर लड़के का जाना पाया गया। काफी तलाश किये जाने पर उसे मिर्जापुर के विंध्याचल में पाया गया, जहां से एक व्यक्ति द्वारा फोन के माध्यम से सूचना दिया गया था कि वह इस समय काली खोह मंदिर पर है, तत्काल परिजनों को भेज कर बुलवाया गया। बच्चे से वार्ता के दौरान पाया गया कि वह स्वयं ही दर्शन करने गया था, किसी भी प्रकार का कोई अपराधिक घटना उसके साथ नहीं हुआ है, यह सफलता सीसीटीवी फुटेज एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है।
अपने नाबालिक बच्चे को पाकर जहां परिजनों में खुशी की लहर है वही चौक पुलिस को कोटिशः धन्यवाद प्रदान किया जा रहा है।