वाराणसी। जिलाधिकारी एस.राजलिंगम के निर्देशानुसार धान क्रय केन्द्रों की तैयारियों की हकीकत जानने के लिए अपर जिलाधिकारी (ना0आ0) जवाहर लाल श्रीवास्तव द्वारा सुनील भारती जिला खाद्य विपणन अधिकारी के साथ क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।
पीसीएफ के क्रय केन्द्र बी-पैक्स नरायनपुर का निरीक्षण में केन्द्र पर डस्टर, केन्द्र प्रभारी की डीएससी व बोरे नही पाये गये। जिस पर अपर जिलाधिकारी (नाआ) द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी व थाना चैबेपुर से पुलिस बुलाकर, यदि केन्द्र प्रभारी अखिलेश कुमार द्वारा 30 मिनट के अन्दर उक्त चीजे उपलब्ध नही करायी जाती है, तो धारा 107 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर इनको जेल मे डालने के निर्देश दिये गये। शनिवार को आयोजित कार्यशाला में निर्देश के बाद भी जिला प्रबंधक पीसीएफ द्वारा केन्द्र पर बोरे उपलब्ध न करा पाने पर पीसीएफ के उच्चाधिकारी को अपर जिलाधिकारी (ना0आ0) द्वारा फोन किया गया और कार्यवाही हेतु कहा गया। उक्त कार्यवाही से केन्द्र प्रभारी एवं जिला प्रबंधक, पीसीएफ द्वारा डस्टर, डीएससी बोरे उपलब्ध करा दिये गये। केन्द्र प्रभारी जेल जाते-जाते बचे। अपर जिलाधिकारी(ना0आ0) द्वारा पीसीएफ के क्रय केन्द्र फूलपुर का निरीक्षण के दौरान केन्द्र प्रभारी इन्दु प्रकाश सिंह द्वारा समस्त व्यवस्थए पूर्ण जाये जाने पर संतोष व्यक्त किया गया। उन्होंने केन्द्र के टोकेन रजिस्टर में जिन किसानों के नम्बर लगाये गये है उन्हें विक्रय की संभावित तिथि अंकन हेतु निर्देश दिये गये और किसी भी प्रकार से बोरे की कमी न होने पाये के सम्बन्ध में जिला प्रबधंक पीसीएफ व केन्द्र प्रभारी को निर्देश दिये गये।