MENU

रैपीड किट से 12378 डेंगू की जांच में मात्र 222 मामले ही पोजीटिव मिले



 28/Oct/23

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.संदीप चौधरी ने बताया कि श्री शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय में माह सितम्बर से 07 अक्टूबर तक रैपीड किट से कुल 12378 डेंगू की जांच की गयी, जिसमें से मात्र डेंगू के 222 मामले ही पोजीटिव आये। वर्तमान में वायरल फीवर फैले हाने के कारण चिकित्सालय में प्रतिदिन ओ०पी०डी० में लगभग 1400- 1700 नये मरीज देखें जा रहे है, जिनमें लगभग 100 से 110 मरीज प्रतिदिन भर्ती हो रहे है, जिस कारण चिकित्सालय में उपलब्ध 316 बेड के अतिरिक्त कुछ बेड वैकल्पिक रूप में लगाकर इलाज किया जा रहा है।

उन्होने बताया कि वार्डों में प्रकाश व पंखे एवं ट्यूबलाईट/बल्ब क्रियाशील है। चिकित्यालय में प्रतिदिन 20 से 25 यूनिट बल्ड कलेक्शन डोनरो के माध्यम से प्राप्त होता है, जिससे प्लेटलेट्स बनाकर भर्ती मरीजो को चिकित्सीय परार्मश के अनुसार भर्ती मरीजो को उपलब्ध कराया जाता है

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4190


सबरंग