MENU

बरेका फोटो प्रदर्शनी एवं देश भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारी व कलाकार हुए सम्मानित



 28/Oct/23

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत बनारस रेल इंजन कारखाना स्थित सूर्य सरोवर परिसर में दिनांक 12 से 14 अगस्त 2023 तक आयोजित फोटो प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में विशेष रूप से सहयोग करने वाले जन सम्पर्क, सिविल एवं अन्य विभाग के कर्मचारियों के साथ ही उत्कृष्ट देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले उदीयमान कलाकारों को वरिष्ठ उप महाप्रबंधक श्रीविजय ने बरेका प्रशासन भवन के कीर्ति कक्ष में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, जिससे कर्मचारी एवं कलाकार का हौसला अफजाई हुआ। सम्मानित हुए बच्चे व महिला कलाकारों का उत्साह देखते ही बनता था। श्री विजय ने अपने सम्बोधन में जहां कलाकारों की हौसला अफजाई की वहीं देश के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने के लिए उन्हें प्रेरित किया। आजादी के लिए किए गए संघर्षों में अपना योगदान देने वाले राष्ट्र नायकों को याद करते हुए बच्चों को उनके विषय में विस्तार पूर्वक बताया।

उल्लेखनीय है कि भारतीय स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 75 साल की गौरवशाली इतिहास को मनाने के लिए फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से बरेका अपने स्थापना काल से लेकर अब तक की गौरवपूर्ण विकास गाथा को छाया चित्रों के माध्यम से दिखाया था। इसके अतिरिक्त देशभक्ती एवं आजादी पर आधारित मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कवि सम्मेलन भी प्रस्तुत किया गया था, जिसे दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया था। कार्यक्रम में विशेष रूप से शिवाँशी फिटनेस जोन की निर्देशिका श्रीमती बिन्दु सिंह, एस.के. सिंह, श्रीमती रानी, विनोद कुमार की उपस्थिति रही।

उक्‍त अवसर पर जन सम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार ने सम्मानित हुए सभी कलाकारों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही फोटो प्रदर्शनी के सफलतापूर्वक आयोजन में अपना सहयोग देने वाले जन सम्पर्क विभाग के कर्मचारी एवं कलाकार उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5385


सबरंग