CBSE क्लस्टर बॉलीबॉल बालक वर्ग 2023 का आयोजन डैलिम्स सनबीम स्कूल की रोहनियाँ, वाराणसी शाखा के भव्य प्रांगण में 26 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2023 तक किया जा रहा है।
डैलिम्स सनबीम स्कूल के अध्यक्ष प्रदीप बाबा मधोक ने डैलिम्स सनबीम स्कूल की रोहनियाँ शाखा के सभागार में दिनांक 27 अक्टूबर दिन शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान संवाददाताओं को बताया कि इस प्रतियोगिता 100 से अधिक टीमें प्रतिभाग करेंगी। सी० बी० एस० ई० से संबंधित प्रत्येक उम्र वर्ग के लगभग 1400 प्रतिभागी तथा कोच एवं मैनेजर भाग लिया।
पत्रकार बंधुओं को आगे की जानकारी से अवगत कराते हुए अध्यक्ष महोदय ने कहा कि CBSE क्लस्टर बॉलीबॉल बालक वर्ग चैंपियनशिप, 2023 का उद्घाटन समारोह प्रातः 18:30 बजे रोहनियों के विशाल प्रांगण में होगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय राष्ट्रीय बॉलीवॉल बालक वर्ग के कप्तान श्री विनीत कुमार चौधरी जी हैं।
उद्घाटन में विभिन्न टीम के खिलाड़ियों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट की प्रस्तुति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों जिनमें नृत्य-संगीत तथा रॉक बैंड की प्रस्तुति द्वारा किया जाएगा।
दिनांक 28,29, 30 एवं 31 अक्टूबर 2023 को डैलिम्स सनबीम रोहनियाँ के 6 बॉलीबॉल कोर्ट पर प्रातः 8:00 बजे से सायं 8:00 बजे तक विभिन्न टीमों के बीच प्रतियोगिताएँ सम्पन्न होंगी। प्रत्येक शाम खिलाड़ियों के मनोरंजन हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
प्रतियोगिता के अंतिम दिवस 31 अक्टूबर 2023 दिन मंगलवार को दोपहर 12:00 बजे से समापन समारोह रंगारंग कार्यक्रमों साथ संपन्न होगा, जिसमें विद्यालय की छात्र-छात्राएँ विभिन्न प्रकार की शास्त्रीय एवं पाश्चात्य गीत-नृत्य व रॉक बैंड प्रस्तुत करेंगे। तत्पश्चात CBSE क्लस्टर वॉलीबॉल बालक वर्ग चैंपियनशिप 2023 में विभिन्न वर्ग की प्रतियोगिताओं में विजेता टीमों को समारोह के मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। सभी टीमों के रहने एवं खाने की व्यवस्था डैलिम्स रोहनियाँ में की गई है।
प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए संस्था की निदेशिका पूजा मधोक ने कहा कि आप सभी पत्रकार बंधुओं से निवेदन है कि प्रतियोगिता के दौरान व्यक्तिगत रूप से विद्यालय में उपस्थित होकर मैच का सुचारू रूप से कवरेज करें।
इसी क्रम में संस्था के अतिरिक्त निदेशक श्री माहिर मधोक ने पत्रकारों को प्रतिदिन के लिए सादर आमंत्रित करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि आप सभी लोग अपने समाचार-पत्र एवं दूरदर्शन के खेल चैनलों के माध्यम से काशीवासियों के साथ-साथ पूरे देश को प्रतिभागियों के प्रदर्शन को पहुँचाएँगे। उन्होंने बताया कि भाग लेने वाली सभी टीमों के प्रशिक्षकों एवं मैनेजरों की संगोष्ठी आज शाम होने जा रही है, जिसमें टूर्नामेंट संबंधी महत्त्वपूर्ण तथ्यों पर परिचर्चा होगी।
प्रेस वार्ता के मुख्य वक्ता डॉलिम्स सनबीम ग्रुप ऑफ स्कूल एण्ड हॉस्टल, वाराणसी के अध्यक्ष प्रदीप बाबा मधोक, निदेशिका पूजा मधोक एवं अतिरिक्त निदेशक माहिर मधोक, अतिरिक्त निदेशिका फिजा मधोक, अलीशा मधोक वालिया, प्रधानाचार्य गुरमीत कौर, ऑर्गेनाइजिंग हेड विक्रम सिंह, सीबीएसई पर्यवेक्षक राजकुमार यादव, तकनीकी निदेशक रवींद्र पाल सिंह व खेल आयोजन सचिव विक्रम सिंह उपस्थित रहे।
CBSE क्लस्टर वॉलीबॉल बालक वर्ग चैंपियनशिप 2023 के आर्गनाइजिंग प्रिंसिपल गुरमीत कौर ने सभी पत्रकार बंधुओं की उपस्थिति हेतु आभार व्यक्त करते हुए तहेदिल से धन्यवाद दिया।