MENU

एड्स दिवस पर सनबीम कॉलेज भगवानपुर की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया जागरूक



 02/Dec/19

रोट्रेक्ट क्लब वाराणसी शिवगंगा के सहयोग से अस्सी घाट पर हुआ आयोजन

आज 1 दिसंबर को एड्स दिवस के उपलक्ष्य में सनबीम कॉलेज भगवानपुर के छात्राओं ने रोट्रेक्ट क्लब वाराणसी शिवगंगा के सहयोग से अस्सी घाट पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को एड्स के प्रति किया जागरूक। एड्स दिवस पर छात्रओं ने नुक्कड़ नाटक के साथ पोस्टर मेकिंग के द्वारा लोगो को एड्स के प्रति जागरूक किया। यह कार्यक्रम सनबीम कॉलेज के एक्सटेंशन एवं एनवायरनमेंट कमिटी, आई.क्यू.ए.सी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत डॉ. विभा श्रीवास्तव, प्राचार्या एवं डॉ. प्रीति श्रीवास्तव, असिस्टेन्ट प्रोफेसर सनबीम कॉलेज भगवानपुर के निर्देशन में हुआ। इस अवसर पर कॉलेज की प्रशाशक डॉ. मधुलिका सिंह एवं रोट्रेक्ट क्लब के प्रेसिडेंट अभिजीत सोनी भी उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7255


सबरंग