MENU

एपेक्स हॉस्पिटल में नारी सशक्तिकरण के अंतर्गत नवरात्रि डांडिया का आयोजन



 25/Oct/23

एपेक्स हॉस्पिटल में चेयरमैन डॉ एसके सिंह द्वारा नारी सशक्तिकरण मिशन के अंतर्गत नारी सुरक्षा, सम्मान एवं संवर्धन के समस्त पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए एवं बढ़ावा देने हेतु निदेशिका डॉ अंकिता पटेल के दिशा निर्देशन में नारी स्वास्थ्य, शारीरिक क्षमता एवं मनोबल को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एपेक्स परिवार की महिला चिकित्सकों, मेडिकल ऑफिसर्स, नर्सिंग एवं फ्रन्ट डेस्क स्टाफ के लिए नवरात्रि डांडिया का आयोजन किया गया। डांडिया का शुभारंभ देवी स्तुति द्वारा मुख्य अतिथि एपेक्स की निदेशिका डॉ कृष्णा सिंह, डॉ अंकिता पटेल, डीएमएस डॉ अनुपमा सिंह, चीफ मेट्रन रमणी, काउंसलर उपासना उपाध्याय एवं स्टाफ द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। एपेक्स की निदेशिका डॉ अंकिता पटेल ने संदेश दिया कि इस प्रकार के आयोजन स्वस्थ एवं सकारात्मक जीवनशैली में अहम भूमिका निभाते हैं जिससे सामाजिक और सांस्कृतिक समृद्धि के बढ़ावा मिले और महिलायें अपने आपको पूर्ण तरीके से प्रस्तुत कर समाज में समान दर्जा और सम्मान प्राप्त कर सकें। हॉस्पिटल की डीएमएस डॉ अनुपमा सिंह ने प्रबंधन समिति का धन्यवाद देते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत डांडिया आयोजन का उद्देश्य चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में कार्यरत पहले से ही अग्रणी महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाओं के साथ मनोरंजन के माध्यम से सशक्त करना और उन्हे उनकी सेहत और खुशी का पूरा अधिकार प्राप्त करने में सहायता प्रदान करना है। नवरात्रि डांडिया का संयोजन एवं संचालन पेशेंट काउंसलर उपासना उपाध्याय और डायटीशियन अंशु राय ने किया।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6108


सबरंग