डॉ. दीपक माधोक और दीपक माहेश्वरी ने अपने पैनल के प्रत्याशियों को उतारा चुनावी मैदान में
वाराणसी के प्रतिष्ठित द बनारस क्लब की प्रबंधकीय कमेटी का चुनाव 5 नवम्बर को होने वाला है।
इस बार के चुनाव में वर्तमान सचिव डॉ. दीपक माधोक और दीपक माहेश्वरी ने अपने पैनल के प्रत्याशियों को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दिया है।
बता दे कि इस बार के चुनाव में दीपक माधोक के पैनल से डॉ. एनपी सिंह और दीपक माहेश्वरी के पैनल से जयदीप सिंह "बबलू" को सचिव बनने के लिए दोनों पैनल के दिग्गजों पूरी रणनीति तैयार कर दी है, क्योंकि दोनों पैनलों के रणनीतिकार अपनी लोकप्रियता के चलते सचिव जैसे महत्वपूर्ण पद रह चुके हैं।
बता दें कि जहाँ एक ओर वर्तमान सचिव डॉ. दीपक मधोक ने अपने कार्यकाल में जहां एक और क्लब को आगे ले जाने में और अनुशासन को कायम रखने के लिए कड़े फैसले लेने के लिए जाने जाते हैं, वहीं दूसरी ओर पूर्व सचिव दीपक माहेश्वरी लोगों के बीच अपने सरल स्वभाव के चलते लोगों के बीच अपनी अलग पहचान रखते हैं।
ऐसे में फिलहाल यह कह पाना जल्दबाजी होगी कि कौन किस पर होगा भारी।
फिलहाल अभी तक डॉ. दीपक मधोक के पैनल से डॉ. एन.पी. सिंह, अतुल सेठ, दीपेश वशिष्ठ, दिशांत बदलानी, अमित कुमार अग्रवाल, डॉ. अल्का माथुर के चुनाव लड़ने की संभावना है।
इनके मुकाबले में दीपक माहेश्वरी के पैनल से जयदीप सिंह बबलू, रितेश टिबरेवाल, गौरव दास, मनीष अग्रवाल, डॉ. प्रिया शर्मा, तन्मय जैन के चुनाव लड़ने की पूरी संभावना है।
चुनाव के लिए 24 अक्तूबर को नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
रिटर्निंग अधिकारी व एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा ने बताया कि प्रबंधकीय कमेटी में सात सदस्यों का चुनाव होगा । चुने गए सदस्य मिलकर सचिव का निर्वाचन करते हैं। 24 से 26 अक्तूबर के बीच सुबह 11 से शाम 6 बजे तक नामांकन होगा। 27 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी होगी। शाम पांच बजे तक उम्मीदवारों
के नाम घोषित कर दिए जाएंगे। 28 अक्तूबर को बैलेट पेपर का सैम्पल जारी होगा। 5 नवम्बर को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। उसी दिन शाम 5 बजे से मतगणना प्रारम्भ होगी। करीब आधे घंटे बाद परिणाम आने की उम्मीद है। चुनाव में लगभग 1500 मतदाता भाग लेंगे। एडीएम सिटी ने चुनाव अधिसूचना जारी करते हुए हिदायत दी है कि किसी भी रूप में नकरात्मक प्रचार, मैसेज, पोस्टर, बैनर आदि के उपयोग होनें पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।