MENU

जिलाधिकारी ने किया टू लेन आरओबी का निरीक्षण, गुणवत्‍ता को लेकर पूछे सवाल तो नहीं मिला कोई जवाब



 21/Oct/23

जिलाधिकारी एस राजलिंगम द्वारा आज बाबतपुर, मंगारी में निर्माणाधीन आरओबी का निरीक्षण किया गया। उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम द्वारा टू लेन आरओबी बाबतपुर-मंगारी- बाबतपुर मार्ग पर ₹3276.61 लाख की लागत से निर्माणाधीन है। इसे पूर्व में दिसम्बर 2023 को पूर्ण किया जाना था लेकिन मौके पर अभियंता ने बताया कि अब ये मार्च 2024 तक पूर्ण हो सकेगा। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि इसे पूर्ण निर्धारित समय से पूर्ण कराया जाये, इसके लिए मजदूरों की संख्या बढ़ाने और नियमित शिफ्ट वाइज़ कार्य कराने पर ज़ोर दिया।

उन्होंने निरीक्षण के दौरान एक स्थान पर आरसीसी ढलाई के बीच में अधिक गैप देने का कारण पूछा तो कोई उत्तर नहीं मिला क्योंकि कि यह ढलाई के समय ही पूरा कवर होना चाहिए था, अब इसको अलग से फिल किये जाने पर इसकी गुणवत्ता पर प्रभाव पड़ेगा। जिलाधिकारी ने पुल की मजबूती पर सवाल उठाया और इसका प्रत्येक स्तर पर थर्ड पार्टी परीक्षण कराने का निर्देश दिया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7326


सबरंग