MENU

पुलिस स्मृति दिवस पर एनडीआरएफ बचावकर्मियों ने किया शहीदों को नमन



 21/Oct/23

वाराणसी। आज 11 एनडीआरएफ, वाराणसी स्थित मुख्यालय में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। उप महानिरीक्षक, मनोज कुमार शर्मा  के द्वारा पिछले एक वर्ष के दौरान शहीद होने वाले 188 (एक सौ अट्ठासी) देश के सभी अर्धसैनिक बल एवं पुलिस बल कार्मिकों के नाम पढ़ते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं एनडीआरएफ के सभी बचावकर्मियों द्वारा शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया। मनोज कुमार शर्मा, उप महानिरीक्षक ने उक्‍त मौके पर बताया कि यह दिवस देश के सभी पुलिस के लिए काफी गौरवशाली है। आज के ही दिन वर्ष 1959 में लद्दाख के हाट स्प्रिंग नामक स्थान पर चीन की सेना ने सीआरपीएफ की एक छोटी टुकड़ी पर घात लगाकर हमला किया था। सीआरपीएफ के जवानों ने अदम्य साहस एवं वीरता का परिचय देते हुए चीनी सेना के हमले का पुरजोर मुकाबला किया एवं उनको पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। इस लड़ाई में सीआरपीएफ के 10 वीर जवान अपने देश की रक्षा में शहीद हो गए थे। इन्हीं वीर जवानों की शहादत को याद करने के लिए प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को सभी पुलिस बल इस दिन को उनके बलिदान तथा वीरता की याद में पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाते हैं।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रेम कुमार पासवान, रामभवन सिंह यादव, डॉ. पंकज गौरव, रवि सिहं, डॉ. विवेक सिंह (उप कमांडेंट) सहित वाहिनी के सभी अधीनस्थ अधिकारी एवं जवान उपस्थित थे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7327


सबरंग