MENU

डेंगू लेली मेडविन हॉस्पिटल की प्रख्यात चिकित्सक डॉ. अंजना गुप्ता की जान



 21/Oct/23

प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में डेंगू और हड्डियों को अपनी चपेट में लेने वाले बुखार का कहर अब इतना बढ़ गया है कि डॉक्टरों की भी ले रहा है। ताजा मामला वाराणसी के मेडविन हॉस्पिटल के प्रख्यात चिकित्सक डॉ. मनमोहन की पत्नि डॉ अंजना गुप्ता को डेंगू के प्रकोप ने उनकी जान ले लिया।
बता दें कि बनारस और उसके आसपास के जिलों में ऐसा कोई घर नहीं है जहाँ बुखार जैसी जानलेवा बीमारी में दस्तक न दिया हो। बनारस का स्वास्थ्य विभाग इस निर्दय बुखार के चपेट में आने वाले लोगों के मुकम्मल इलाज का लगातार दावा कर रहा है, लेकिन बीमारी रुकने का नाम नहीं ले रही है।
शुक्रवार 20 अक्टूबर को डेंगू ने मेडविन हास्पिटल के निदेशक डॉ. मनमोहन श्याम की पत्नि डॉ. अंजना गुप्ता को मौत की नींद सुला दिया। बतातें चले कि डॉ. अंजना पिछले कई दिनों से बीएचयू में भर्ती थी। लाख कोशिशों के बाद भी बीएचयू के वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम उन्हें नहीं बचा सकी।
डॉ. अंजना के आकस्मिक निधन की सूचना मिलते ही चिकित्सा जगत में शोक की लहर दौड़ गई। नवरात्रि के इस पावन अवसर पर गुर्जर समाज की ओर कर्णघण्टा में आयोजित गराबा नृत्य स्थगित कर दिया गया। संस्था के सचिव अनिल शास्त्री के साथ समाज के लोगों ने डॉक्टर साहब के मेडवीन अस्पताल पर पहुंचकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1625


सबरंग