पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त ज़ोन काशी के आदेश के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध के कुशल निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी शिवाकांत मिश्र की टीम द्वारा दिनांक 20.10.2023 को देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन व तलाश वांछित अभियुक्त के क्रम में दो नफर अभियुक्त 1. प्रिंस सिंह पुत्र स्व0 अजीत सिंह निवासी ग्राम चेवार पश्चिम थाना देवागांव जनपद आजमगढ़ उम्र 20 वर्ष, 2. प्रवीण कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी अमिहित थाना केराकत जनपद जौनपुर उम्र 19 वर्ष को सम्बन्धित मु0अ0सं0-86/2023 धारा 379/411/413/414 IPC थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी के तहत चोरी की अपाची RTR अपाचे UP 65 BX 5510,चेचिस नं0 MD634KE63F2A89436 व इंजन नं0 0E6AF2090341 व मोटर साइकिल का रजि0 नं0 UP62BN 5346 सुपर स्पेलेण्डर ;चेचिस नं0 MBLJAR034J9H12155 एवं इंजन नं0 JA05EGJ9H26636 रंग काला तथा घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाइकिल ग्लैमर गाड़ी लाल रंग रजि0 नं0 UP50CE9745 चेचिस नं0 MBLJAW157MGM0702 व इंजन नं0 JA07ACMGM03538, के साथ कपिसा मोड़ के पास से समय 08.40 AM बजे गिरफ्तार किया गया । आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामद एवं गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, उनि दुर्गेश सरोज, दिनेश कुमार पाल, राकेश कुमार, हेका यशवन्त सिंह, सुनील सरोज, का. शैलेन्द्र सिंह, पवन कुमार त्रिपाठी, अंकित कुमार वर्मा थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी रहे।