21 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक गरबा व डंडिया के जलसे का भव्य आयोजन
शिव की नगरी काशी में इस वक़्त नवरात्री की धूम है। एक ओर जहाँ शिव के आराध्य प्रभु श्री राम की विश्व प्रसिद्द रामनगर की रामलीला चल रही, वहीं दूसरी ओर रामनगर में ही आदिशक्ति माँ दुर्गा के आगमन का भी उत्साह बखूबी देखने को मिल रहा है। शहर के कई इलाकों में तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सेमरा स्थित जीत होम सोसाइटी द्वारा भी दुर्गा पूजा महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश और शहर के कई नामचीन हस्ती शिरकत कर कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाएंगे।
बनारस की सबसे बड़ी सोसाइटी जीत होम सोसाइटी के द्वारा 9 दिवसीय दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया है। इस आयोजन के तहत शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन कलश स्थापना के साथ माँ का आव्हान किया गया और उनका आशीर्वाद प्राप्त कर इस भव्य महोत्सव की शुरुआत की गयी।
नित-प्रतिदिन माँ दुर्गा की पूजा अर्चना करने के बाद कल शुक्रवार 20 अक्टूबर नवरात्र के षष्ठी तिथि को माँ का आगमन होगा और माँ के स्वागत में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस शोभायात्रा में कहीं पर माँ के गीतों की ध्वनि तो कहीं पर उनके जय-जयकार से सम्पूर्ण रामनगर का इलाका गुंजायमान नजर आएगा।
षष्ठी को माँ के आगमन के बाद सप्तमी तिथि से लेकर दशमी तक [21 अक्टूबर से 24 अक्टूबर] माँ की पूजा-अर्चना व भव्य आरती के साथ सांकृतिक कार्यक्रम जिसमें गरबे और डंडियाँ के भव्य जलसे का आयोजन किया जायेगा। यह कार्य्रकम प्रतिदिन सायंकाल 5 बजे से लेकर रात 10 बजे तक चलेगा। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रमुख रूप से माँ के गीत पर गरबे और डंडियाँ के साथ लोग रमे नजर आयेंगे।
21 से 24 अक्टूबर तक होने वाले इस भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के साथ-साथ शहर के सुप्रसिद्ध कलाकार भी नजर आयेंगे जिसमें मुख्य रूप से नीरज सिंह, गौरव-सौरभ मिश्रा व पीयूष मिश्रा रहेंगे।
21 अक्टूबर नवरात्र की सप्तमी तिथि यानि कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रथम दिन शहर के प्रमुख उद्यमी व रामनगर इंडस्ट्री एरिया के अध्यक्ष आर. के. चौधरी बतौर मुख्य अथिति शिरकर करेंगे और इसके साथ ही 23 अक्टूबर सोमवार यानि नवमी तिथि को मुख्य अतिथि के रूप में सिक्किम के राज्यपाल डॉ. लक्ष्मण आचार्य और विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रदेश सरकार के मंत्री रविन्द्र जायसवाल कार्यक्रम में आकर इसकी गरिमा को बढ़ाएंगे।
वहीं जीत होम सोसाइटी द्वारा आयोजित किये जाने वाले इस कार्यक्रम के अंतिम व नवरात्र के नवमी तिथि को मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर मिश्र 'दयालु' मौजूद रहेंगे।
बता दें कि 24 अक्टूबर मंगलवार को दशमी पड़ने के कारण माँ दुर्गा का विसर्जन सोसाइटी के द्वारा 25 अक्टूबर बुधवार को किया जायेगा।
कार्य्रकम में प्रमुख रूप से जीत सिन्हा, राज सिन्हा, रवि कुमार शर्मा, वी.वी.सिंह, धर्मवीर यादव, प्रवीण गुप्ता, सुजीत जायसवाल, मनोज मिश्रा, कन्हैयालाल श्रीवास्तव, आर.पी. सिंह, अजय जायसवाल आदि लोग का योगदान रहा।